CG ELECTION ANALYSIS: Whose government is going to be formed this time in Chhattisgarh?

HomeCurrent AffairsCG ELECTION ANALYSIS: Whose government is going to be formed this time...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

CG ELECTION ANALYSIS: Whose government is going to be formed this time in Chhattisgarh?

CG ELECTION विश्लेषण: छत्तीसगढ़ में इस बार किसकी सरकार बनने जा रही है?

CG ELECTION में इस बार किसकी सरकार बनने वाली है.. इसे लेकर जमकर मंथन हो रहा है.. क्या कका यानि भूपेश बघेल फिर से मुख्यमंत्री बनने वाले हैं..या बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी.. इसे लेकिर बहस छिड़ी है.. लेकिन हम आपको आंकड़ों के जरिए बताने जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ का सरताज कौन होगा..

पहले आपतो बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोट डाले गए थे… माना जाता है कि हर दल का परंपरागत वोट बैंक होता है और कुछ ही प्रतिशत इधर-उधर होते हैं, लेकिन छत्तीसग़ढ़ में स्थिति थोड़ी अलग दिखाई देती है.. यहां के मतदाता चुनाव के कद के हिसाब से अपना मन और मत बदलते रहते हैं… इसका बड़ा उदाहरण पिछली बार हुए विधानसभा, लोकसभा और नगरीय निकाय चुनाव में देखने को मिलता है.. इन तीनों चुनाव में मतदाताओं ने अपने हिसाब से मतदान किया था… विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस को एकतरफ जीत मिली.. वहीं लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने बीजेपी को ज्यादा पसंद किया..

हालांकि बीजेपी की एक सीट कम हो गई थी.. इसके बावजूद नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का फिर दबदबा नजर आया.. अगर छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस को 90 में से 68 सीट पर जीत हासिल हुई थीं.. उस वक्त बीजेपी को महज 15 सीटों पर संतोष करना पड़ा था.. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अलग स्थिति देखने को मिली.. यहां 11 में 8 सीट बीजेपी के खाते में आईं.. इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को केवल 24 विधानसभा सीटों में बढ़त मिली.. यानि जिन मतदाताओं ने कांग्रेस को 68 विधानसभा सीटों में चुनाव जितवाया था, उन्हीं ने लोकसभा चुनाव के दौरान 66 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में कम मतदान किया… इसके बाद दिसंबर 2019 में नगरीय निकाय चुनाव हुए.. इसमें मतदाताओं ने कांग्रेस को ज्यादा महत्व दिया..

सभी नगर निगमों में कांग्रेस के महापौर बने… ज्यादातर नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में भी कांग्रेस के अध्यक्ष बनें.. अब बात करते हैं इस बार के विधानसभा चुनाव की तो छत्तीसगढ़ में 2023 में करीब 76.31 फीसदी मतदान हुआ, वहीं बात 2018 के विधानसभा चुनाव की करें तो उस समय 76.88 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया था. अब चुनाव परिणाम को लेकर सभी राजनीतिक दलों की धड़कने तेज हो गई हैं… इसके बाद सभी दलों ने चुनावी समीक्षा शुरू कर दी है. यहां 3 बार 2003, 2008 और 2013 में बीजेपी ने सरकार बनाई है जबकि 2000 और 2018 में कांग्रेस ने सरकार बनाई.. यानि छत्तीसगढ़ के मतदाताओं का मन कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता..

इस बार बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में पूरा जो लगाया है.. केंद्र के तमाम नेता, मंत्री दौरे पर रहे… वहीं आम आदमी पार्टी ने भी पूरा दम लगाया है.. वहीं कांग्रेस अगर छत्तीसगढ़ का रण जीत भी जाती है तो उसके समाने दोहरी चुनौती है.. क्योंकि डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव इस बार खुलकर कह चुके हैं कि इस बार उनका मुख्यमंत्री बनने का आखिरी मौका है.. अगर उन्हें सीएम नहीं बनाया जाता है तो वो आगे कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे.. यानि कांग्रेस के आगे दोहरे हालात है.. पहता तो यही कि प्रदेश में सरकार बनती है की नहीं वहीं दूसरी कि अगर सरकार बनती है तो प्रदेश का मुखिया कौन होगा… बहरहाल सभी को 3 दिसंबर का इंतजार है कि क्योंकि नतीजे सबकुछ साफ कर देंगे..

#chhattisgarh #bjp #loksabha #election #2023 #government #cggovernment #politics #assembly #congress #india #Aam_Aadm_Party #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon