CG Board Exam 2025: 5वीं और 8वीं में इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल, 17 मार्च से शुरू होगी परीक्षा | CG Board Exam 2025: students 5th and 8th

Homehigh courtChattisgarh High CourtCG Board Exam 2025: 5वीं और 8वीं में इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल,...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

परीक्षा केन्द्र स्वयं के स्कूलों को बनाया गया है। 5वीं और 8वीं दोनों ही कक्षाओं में प्रश्न पत्र ए, बी और सी सेट में आएगा। परीक्षा में प्रश्नों को हल करने के लिए अधिकतम 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

CG Board Exam 2025: 10वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी पर सवाल.. तैयारी के लिए गैप बढ़ाने की हो रही मांग

CG 5th 8th Board Exam 2025: 5वीं में छात्रों की संख्या

धमतरी जिले में 880 प्राथमिक और 445 माध्यमिक शालाएं संचालित हो रही है। समग्र शिक्षा के डीएमसी भुवनलाल जैन ने बताया कि 5वीं कक्षा की परीक्षा 17 मार्च से गणित विषय के साथ शुरू होगी। पश्चात 21 मार्च को अंग्रेजी, 24 मार्च को हिन्दी और 27 मार्च को पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इसी तरह कक्षा 8वीं की परीक्षा 18 मार्च से गणित विषय के साथ शुरू होगी। 22 मार्च को हिन्दी, 26 मार्च को अंग्रेजी, 29 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 1 अप्रैल को विज्ञान और 3 अप्रैल को संस्कृत, ऊर्दू की परीक्षा होगी। वहीं 8वीं की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी।

8वीं में छात्रों की संख्या

इसके बाद प्रत्येक परीक्षा के बीच 2 दिन का गेप दिया गया। 5वीं में कुल 50 अंक कर प्रश्न पूछा जाएगा। 40 नंबर रिटर्न एग्जाम और 10 नंबर प्रैक्टिल में दिए गए हैं। 8वीं में 100 अंक के प्रश्न पत्र होंगे। 80 नंबर रिटर्न एग्जाम और 20 नवंबर प्रैक्टिल में मिलेगा। वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी। पूरक परीक्षा 1 जून से होगी। यदि पूरक परीक्षा में भी कोई छात्र या छात्रा फेल हो जाता है तो भी उसे कक्षोन्नति देकर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।

उड़नदस्ता टीम का होगा गठन

जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 5वीं और 8वीं की परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल से मिले निर्देश अनुसार इस बार विकासखंड स्तर और जिला स्तर पर उड़नदस्ता टीम का गठन किया जाएगा। इसके लिए बैठकों का दौर जारी है।

दूसरे संकुल में होगा मूल्यांकन

पूर्व में 5वीं-8वीं की परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्वयं के स्कूल में होता था, लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा। बोर्ड की तर्ज पर उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने तथा इसका मूल्यांकन करने के लिए इसे दूसरे संकुलों में भेजा जाएगा। मूल्यांकन पश्चात तय नियमों का पालन कर इसे संबंधित स्कूलों को सौंप दिया जाएगा। पश्चात अंकसूची जारी की जाएगी।



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon
What would make this website better?

0 / 400