CG Accident News: बिना हेलमेट 52 बाइक सवारों ने गंवाई जान, मौत का नेशनल हाइवे | 52 bike riders lost their lives without helmet

0
13

यह भी पढ़ें

CG Accident News: सड़क हादसों में नहीं लग रहा लगाम, सालभर में सड़क हादसे में 182 लोगों ने गवाईं जान

CG Accident News: मौत का शार्टकट

दुर्घटनाओं में लोगों की लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ रही है। 2024 में सड़क दुर्घटना में 287 लोगों की मौत हुई थी। इसमें बिना हेलमेट 164 लोगों की मृत्यु और 119 लोग घायल हुए थे। बिना सीट बेल्ट के 61 लोगों की मृत्यु और 134 लोग घायल हुए थे। तेज गति से वाहन चलाने वाले 25 लोगों की मृत्यु और 29 लोग घायल हुए थे। सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है। ओवर स्पीड और गलत दिशा से आने वाले वाहन और सड़क पर खड़े वाहनों से भी लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

मालवाहकों में ढोई जा रही सवारी

हेलमेट पहनने या कार में सीट बेल्ट लगे होने से दुर्घटना में लोगों के बचने की उमीद रहती है। यातायात शाखा के द्वारा भी तमाम जागरुकता अभियान के बाद भी सड़क पर लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। लोग लापरवाही बरत रहे हैं। कोई एक वाहन में ही तीन या चार लोग सवार होकर वाहन चला रहे, तो कहीं कार चालकों के द्वारा गुटखा थूकने के लिए चलती कार से दरवाजा खोला जाता है। यातायात शाखा डीएसपी धनेंद्र ध्रुव ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

स्कूलों में शिविर लगाकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों से नियमों का पालन करने अपील की जा रही है। नियमों का पालन नही करने कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोग शार्टकट लेने के चक्कर में गलत दिशा से आते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा रहता है। ज्यादातर कांपा के पास और कोडार बांध के पास लोग गलत दिशा से वाहन चलाते हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बेलसोंडा में एक की मौत

शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से मालवाहकों में सवारी ढोई जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से भर-भर कर सवारी लगाई जाती है। इसके अलावा कृषि यंत्रों का उपोग भी सवारी ढोले के लिए जा रहा है। ट्रैक्टर का उपयोग कृषि उपयोग के लिए नहीं होकर रेत के उत्खनन। इसके अलावा लोहे के रोड को लोग दोपहिया वाहनों मे सवार होकर ले जा रहे हैं।

बेलसोंडा में शनिवार को रेलवे क्रासिंग के पास सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई। एक युवती घायल हो गई। कोतवाली थाना प्रभारी शरब दुबे ने बताया कि हाइवा क्रमांक सीजी 04 एनजेड 7705 घोड़ारी से महासमुंद आ रहा था। हाइवा ने सामने से बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे के बाद हाइवा पेड़ से टकरा गया।

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here