CG Accident: भिलाई फैक्ट्री में करता था काम
जानकारी के अनुसार हादसा मृतक धर्मेंद्र यादव बिहार के औरंगाबाद जिले के चटेवा का रहने वाला था। वो भिलाई में किसी फैक्ट्री में काम करता था। बताया गया कि हादसा देर रात भिलाई हाउसिंग बोर्ड के पास हुआ। सूचना पर पहुंची जामुल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया। वहां पुलिस अधिकारियों के बीच देर रात उसका पीएम किया गया और शव को ताबूत में पैक कर बिहार भिजवाया।

CG Accident: ट्रेलर की चपेट आया असिस्टेंट मैनेजर की दर्दनाक मौत, छाया मातम
इधर कलेक्टर ने मंत्री ओपी चौधरी के फोन आने के बाद दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला और सीएमएचओ दुर्ग को इसकी सूचना दी। वहीं एसपी के निर्देश पर एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर और सीएसपी व जामुल थाना प्रभारी रात 10 बजे सुपेला अस्पताल की मरचुरी में पहुंचे। सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी भी वहां पहुंचे। इसके बाद प्रोटोकॉल के बीच रात में धर्मेंद्र यादव के शव का पीएम किया गया। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि मृतक झारखंड के किस विधानसभा के विधायक का दामाद थे। फिलहाल पुलिस जल्द ही इस मामले में मीडिया को बयान देगी।