Certificate course in Generative AI started in IIT Delhi know when you can apply

HomesuratEducationCertificate course in Generative AI started in IIT Delhi know when you...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

आईआईटी दिल्ली एआई के ऊपर एक स्पेशल कोर्स शुरू करने जा रहा है. दरअसल आईआईटी संस्थान ने अपने सतत शिक्षा कार्यक्रम के तहत जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम लॉन्च किया है. आज हम आपको आईआईटी के इस नए कोर्च से जुड़ी सभी जानकारी देंगे.

आईआईटी में एआई का नया कोर्स

आईआईटी ने जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम लॉन्च किया है. बता दें कि यह प्रोग्राम कामकाजी पेशेवरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अत्याधुनिक तकनीकों  में प्रोफिशिएंसी प्रोवाइड करने के मकसद से डिजाइन किया गया है. दरअसल इस प्रोग्राम का उद्देश्य बड़े भाषा मॉडल्स (LLMs) जैसे GPT, BERT और T5 पर बेस्ड है. वहीं प्रतिभागी इस कोर्स में विज़न-लैंग्वेज मॉडल (VLM), रीइन्फोर्समेंट लर्निंग विद ह्यूमन फीडबैक (RLHF) और एथिकल एआई प्रथाओं जैसे लेटेस्ट डोमेन के बारे में पढ़ेंगे.

6 मॉड्यूल में बांटा है कोर्स

जानकारी के मुताबिक ये कोर्स छह प्रमुख मॉड्यूल में विभाजित है, जिसमें मशीन लर्निंग (एमएल) के गणितीय आधार, प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण (एनएलपी), टेक्स्ट और विज़न के लिए जनरेटिव एआई और रिस्पॉन्सिबल एआई शामिल हैं. इसके अलावा पाठ्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को पायथन, न्यूमपी, पांडा, पायटॉर्च और टेन्सरफ्लो जैसे लोकप्रिय टूल्स का उपयोग करना सीखेंगे. एनएलपी अनुप्रयोगों में एनएलटीके और स्पासी जैसे फ्रेमवर्क का भी इस्तेमाल सिखाया जाएगा.

केस स्टडी का मिलेगा फायदा

बता दें कि कामकाजी पेशेवरों के लिए डिज़ाइन किया गया यह प्रोग्राम डायरेक्ट-टू-डिवाइस (D2D) प्रारूप में लाइव ऑनलाइन सत्र प्रदान करता है. इनमें केस स्टडी, प्रोजेक्ट और असाइनमेंट शामिल हैं, ताकि प्रतिभागियों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हो सके. प्रोग्राम के दौरान पार्टिसिपेंट्स को आईआईटी दिल्ली में एक दिवसीय कैंपस इमर्शन का अनुभव भी मिलेगा. यह सत्र व्यक्तिगत बातचीत और विशेष शैक्षणिक अवसर प्रदान करेगा.

जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

इस प्रोग्राम के लिए आवेदन 11 फरवरी 2025 तक खुले हैं. वहीं कोर्स की कुल फीस 1.69 लाख रुपये (प्लस टैक्स) है. जबकि, आवेदन शुल्क 1,180 रुपये है. वहीं इसकी क्लासेस 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. माना जा रहा है कि आईआईटी दिल्ली का यह प्रोग्राम एआई उत्साही और इंडय्ट्री के प्रोफेशनल्स के लिए एक बेहतरीन मौका है, जो इस तेजी से बढ़ते क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:DU स्टूडेंट्स के लिए आ गई खुशखबरी, विदेश में मिलेगा सेमेस्टर पूरा करने का मौका; जानिए क्या है प्लान 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon