CBSE News: सीबीएसई के 12वीं बोर्ड के एग्जाम 2 अप्रैल 2025 तक चलने हैं. ऐसे में 15 मार्च को सीबीएसई हिंदी का पेपर आयोजित कराएगा. लेकिन देश के अधिकांश हिस्सो में जो बच्चे होली की वजह से पेपर नहीं दे पाएंगे उनके लिए सीबीएसई पेपर देने का दूसरा मौका लेकर आया है. इसकी घोषणा बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर कर दी है. जी हां, दरअसल देश के ज्यादातर हिस्सो में होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जा रहा है. लेकिन कुछ हिस्सो में ये पर्व या तो 15 मार्च तक चलेगा या फिर 15 मार्च से शुरू होगा. अब सवाल ये उठता है कि 15 मार्च को देश के जिन हिस्सो में होली मनाई जानी है उस क्षेत्र के बच्चे एग्जाम कैसे देंगे. बस इसी का प्रबंध सीबीएसई ने कर दिया है.
बोर्ड ने जारी किया नोटिस
इस संबंध में बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा है कि “सीबीएसई को सूचित किया गया है कि, होली का त्योहार 14 मार्च, 2025 को देश के अधिकांश हिस्सों में मनाया जाएगा, कुछ जगहों पर या तो उत्सव 15 मार्च, 2025 को होगा या उत्सव 15 मार्च, 2025 तक चलेगा,” इसके अनुसार, कुछ छात्रों के सामने आने वाली बाधाओं को देखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि, जबकि परीक्षा 15.03.2025 को आयोजित की जाएगी, जिन छात्रों को इसमें उपस्थित होना मुश्किल लगता है, वे इस परीक्षा छोड़ कर सकते हैं.
किस तरह दे पाएंगे परीक्षा
जो छात्र होली के दिन पेपर नहीं दे पाएंगे उन्हें उन बच्चों के साथ परीक्षा दिलवाई जाएगी जो विशेष मौकों पर परीक्षा छोड़ते हैं और बाद में उनके लिए बोर्ड परीक्षा का अलग से प्रबंध करता है. इनमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी छात्र भी शामिल होते हैं. कक्षा 12 के लिए हिंदी कोर (302)/हिंदी ऐच्छिक (002) परीक्षाएं 15 मार्च, 2025 को आयोजित होने वाली हैं. 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक और कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च तक चलेंगी. ज्यादा जानकारी के लिए सीबीएसई की वेबसाइट पर अपडेट लेते रहें. आखिरी फैसला CBSE का ही मान्य होगा.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और ISRO के साइंटिस्ट पढ़ चुके हैं इस यूनिवर्सिटी से, जानिए कैसे होता है एडमिशन