CBSE 10th Result 2019: पहली पॉजिशन पर जयपुर की तरू जैन, यहां देखें- Toppers की लिस्ट

HomesuratCareerCBSE 10th Result 2019: पहली पॉजिशन पर जयपुर की तरू जैन, यहां...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img



CBSE 10th result 2019: सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा परिणाम पिछले साल 2018 (86.70%) की तुलना में इस बार 4.40% बेहतर रहा है. इस बार दसवीं का रिजल्ट 91.10% रहा है. बोर्ड से सभी 10 रीजन में त्रिवंद्रम (99.85%) और चैन्नई (99%) के बाद अजमेर का रिजल्ट (95.89%) तीसरे स्थान पर रहा है. अजमेर रीजन में जयपुर की तरू जैन और जामनगर के आर्यन झा पहले स्थान पर रहे हैं.

अजमेर रीजन से टॉपर्स की लिस्ट में तरू जैन (जयपुर) और आर्यन झा (जामनगर) ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. 497 अंक लाने वाली आस्था रघुवंशी (रतलाम) और आयुषी शाह (जामनगर) दूसरे स्थान पर रही हैं. टॉपर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर 499 अंकों के साथ कुल 13 स्टूडेंट ने कब्जा किया है. जबकि दूसरे स्थान पर 84 स्टूडेंट्स ने 497 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई है.

सीबीएसई दसवीं बोर्ड के परिणाम cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाकर देखें कर सकते हैं. परीक्षा के रिजल्ट बिना पूर्व सूचना के अचानक दोपहर करीब ढ़ाई बजे जारी कर दिए गए. बता दें कि पिछले साल दसवीं बोर्ड परीक्षा में कुल 86.70 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. तब भी बोर्ड ने तय समय से पहले ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए थे.

एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

FIRST PUBLISHED : May 6, 2019, 15:35 IST



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon