Canada will reveal India’s role in Nijjar murder case….

0
61

Canada will reveal India’s role in Nijjar murder case….

Nijjar murder case में भारत की भूमिका का खुलासा करेगा कनाडा….

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने 2 आरोपियों की पहचान का दावा किया है.. कनाडाई मीडिया ग्लोब एंड मेल ने अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ हफ्तों में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.. दोनों आरोपियों पर चार्जशीट दायर होने के बाद हत्या की साजिश में भारत सरकार की भूमिका का खुलासा किया जाएगा..ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट में बताया गया है कि निज्जर की हत्या 18 जून 2023 को हुई थी। उसकी हत्या के बाद से दोनों आरोपी एक बार भी कनाडा से बाहर नहीं गए हैं.. कनाडा की पुलिस पिछले कई महीनों से दोनों संदिग्धों की निगरानी कर रही है, जिसके बाद अब उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.. वहीं भारत सरकार ने कहा है कि निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा ने जो जानकारी साझा की है, उसकी जांच की जाएगी..

दरअसल, 18 सितंबर को कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने अपनी संसद में भारत सरकार पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसके बाद से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया। भारत ने शुरुआत से ही कनाडा के आरोपों को खारिज किया है…. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने मामले में कनाडाई सरकार से आरोप और पुख्ता जानकारी देने की मांग की थी। मंत्रालय ने कहा था कि वो जानकारी के आधार पर जांच करने के लिए तैयार है। ट्रूडो अब तक कई मंचों पर अपने आरोपों को दोहरा चुके हैं।वहीं UN जनरल असेंबली के सेशन के लिए जब कनाडाई प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क पहुंचे थे, तब भी उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था- हम भारत सरकार से निज्जर की हत्या की जांच में सहयोग की मांग करते हैं, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके.. कनाडा में मौजूद भारतीय हाई कमिश्नर संजय वर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि निज्जर की हत्या की जांच हुए बिना ही भारत को दोषी ठहरा दिया गया.. इन सबके बाद भारत से जांच में सहयोग करने को कहा गया.. इस बीच अमेरिका ने भी भारत के एजेंट पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है.. मामले में 29 नवंबर को न्यूयॉर्क पुलिस की चार्जशीट सामने आई थी…. इसमें भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप है. इसमें लिखा है- भारत के एक पूर्व CRPF अफसर ने उसे पन्नू की हत्या की प्लानिंग करने को कहा था….भारत ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया है.. दूसरी तरफ, चेक रिपब्लिक की जेल में बंद आरोपी निखिल गुप्ता को कॉन्सुलर मदद दी जा रही है.. कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में 6 लोग शामिल थे। ये दावा अमेरिकी न्यूज वेबसाइट वॉशिंगटन पोस्ट ने किया है। वेबसाइट को कनाडा के सरे में हुई निज्जर की हत्या का एक CCTV फुटेज मिला है। जो उन्होंने पुलिस को भी सौंपा है। इस वीडियो को सार्वजनिक नहीं किया गया है …हालांकि इस मामले में अभी सियासत और जारी रहने वाली है..

#canada #india #hardeepsinghnijjar #canadagovernment #Indiagovernment #2024 #airrnews

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here