Bundi: मां ने मजदूरी करके पढ़ाया, बेटा सरकारी स्कूल में पढ़कर ले आया 99% अंक, 10 साल पहले हो गई थी पिता की मृत्यु | Father Died, Labour Mother’s Son Shivam Meena Bundi Got 99% From Self Study In Govt School Topper

    0
    13

    शिवम ने बताया उसने घर पर 5 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई की है। उसने पढ़ाई का श्रेय बहन अर्पिता और मां ममता बाई को दिया है। शिवम के पिता की मृत्यु 10 साल पहले हो गई थी मेहनत मजदूरी कर मां ममता बाई उसे पढ़ा रही है।

    जिले में दूसरे स्थान पर रही तनुजा

    10th topper
    परिजनों के साथ तनुजा गौतम (फोटो: पत्रिका)

    वहीं शहर की तनुजा गौतम ने 98.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। तनुजा के पिता गोविंद गौतम भी निजी विद्यालय में शिक्षण कार्य करते हैं, वहीं मां अनिता गौतम गृहणी है। तनुजा के जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने से परिवार जनों, विद्यालय शिक्षको एवं सहपाठी छात्रों में खुशी का माहौल है। तनुजा रोजाना छह से आठ घंटे घर पर अध्ययन करती है।

    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here