Bulldozer action: पूरे दिन गडग़ड़ाते रहे प्रशासन के 7 बुलडोजर, 33 दुकानें ध्वस्त, होगा सडक़ का चौड़ीकरण | Bulldozer action: 7 bulldozers of t run on 33 shops

0
6

बताया जा रहा है कि 3 दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया गया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कुल मिलाकर यह अभियान चरणबद्ध तरीके से पूरा होगा। अतिक्रमण हटाने (Bulldozer action) के बाद सडक़ निर्माण सहित अन्य सुविधाओं पर ध्यान दिया जाएगा। अधिकारी नागरिकों से सहयोग की अपील बीते कई दिनों से कर रहे थे।

Bulldozer action
Bulldozer run on shops

तोडफ़ोड़ अभियान (Bulldozer action) का नेतृत्व एसडीएम शिवानी जायसवाल ने किया। इनके साथ तहसीलदार समीर शर्मा, नायब तहसीलदार इजराइल खान, सीएसपी एसएस पैंकरा, डीएसपी अनूप एक्का, एसडीओपी और कोतवाली पुलिस के साथ रामानुजनगर, विश्रामपुर सहित आसपास के थानों के प्रभारी मौजूद रहे। भारी पुलिस बल की तैनाती ने कार्रवाई को सुचारू और निर्बाध बनाए रखा।

ये भी पढ़ें: Huge road accident: बाइक भिड़ंत में देवर-भाभी समेत 3 की मौत, चेकअप कराने आ रहे थे मेडिकल कॉलेज अस्पताल

Bulldozer action: मिली-जुली प्रतिक्रिया

कार्रवाई (Bulldozer action) को लेकर शहरवासियों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। जहां कई लोग प्रशासन के इस कदम को सराह रहे हैं, वहीं कुछ प्रभावित दुकानदारों ने कार्रवाई की प्रक्रिया में पारदर्शिता और पुनर्वास की मांग उठाई है।

Bulldozer
Shopkeepers on the spot

दुकानदारों ने पहले ही हटा लिया था सामान

सुभाष चौक से शुरु इस कार्रवाई में सडक़ किनारे अतिक्रमण (Bulldozer action) को चिन्हित कर जेसीबी मशीनों से हटाया जा रहा है। अनुपम गैस प्वाइंट की दो मंजिला दुकान सहित करीब 33 अन्य दुकानें अब तक ध्वस्त की जा चुकी हैं। प्रशासन ने पहले ही दुकानदारों को नोटिस जारी कर सामान हटाने की चेतावनी दी थी, इसके बाद कई दुकानदारों ने स्वयं सामान हटा लिया था। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here