keir starmer ब्रिटेन में राजशाही के खिलाफ रहे हैं…इसके बावजूद कानून के जरिए लोगों की भलाई करने के लिए उन्हें राजमहल से नाइटहुड की उपाधि मिली और वे कीर स्टार्मर से सर कीर स्टार्मर हो गए…उन्हें 2002 में क्वीन के काउंसल भी बनाया गया था…britain-primeminister-kashmir
एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टार्मर को अपनी विदेश नीति के कारण अपनी ही पार्टी में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है…7 अक्टूबर के हमले के बाद इजराइल ने गाजा में जवाबी कार्रवाई की थी…जब इसकी आलोचना हुई तो keir starmer ने कहा कि हमास के खात्मे तक इजराइल को जंग नहीं रोकनी चाहिए…उनके इस बयान को यहूदियों के समर्थन के रूप में देखा गया…एक रिपोर्ट के मुताबिक जेरेमी कॉर्बिन की यहूदी विरोधी नीतियों के कारण ये समुदाय लेबर पार्टी के खिलाफ हो गया था…साल 2019 के चुनाव के दौरान कई यहूदी संगठनों ने कहा था कि अगर लेबर पार्टी जीत जाती है तो आधे यहूदी देश छोड़ देंगे…उस साल लेबर पार्टी चुनाव हार गई…इसके बाद लेबर पार्टी का नेता बनने के बाद कीर स्टार्मर ने यहूदियों की नाराजगी को धीरे-धीरे कम करने की कोशिश की…britain-primeminister-kashmir
साल 2015 में जेरेमी कॉर्बिन जब लेबर पार्टी के नेता बने, तब उन्होंने कश्मीर मुद्दे को लेकर कई ऐसे बयान दिए जिन्हें भारतवंशियों ने पसंद नहीं किया…भारत ने साल 2019 में कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया…अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक तब तब कॉर्बिन ने एक आपातकालीन प्रस्ताव लेकर आए जिसमें कहा गया कि कश्मीर के लोगों को स्वयं फैसले लेने का अधिकार होना चाहिए…इसके बाद ब्रिटेन में रहने वाले हिंदू वोटर्स उनसे नाराज हो गए और उन्हें एंटी इंडिया और एंटी हिंदू कहा…हिंदू वोटर्स से जुड़े संगठनों ने लेबर पार्टी को वोट न देने की कसम खाई…साल 2019 में लेबर पार्टी को 1935 के बाद सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद कॉर्बिन को पद से हटा दिया गया…britain-primeminister-kashmir
इसके बाद जब 2020 में कीर स्टार्मर लेबर पार्टी के नेता बने तो उन्होंने हिंदू वोटरों की नाराजगी खत्म करने की कोशिश की और कश्मीर मुद्दे पर पार्टी का स्टैंड बदला…उन्होंने अनुच्छेद 370 खत्म करने को भारतीय संसद का मुद्दा बताया…स्टार्मर ने कहा कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मुद्दा है जिसे भारत और पाकिस्तान को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए…कश्मीर मुद्दे पर पार्टी के बदले स्टैंड का हिंदू संगठनों ने स्वागत किया…इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन में हिंदू मतदाताओं को रिझाने के लिए मंदिरों के भी दौरे किए…हाल ही में उन्होंने चुनाव से महज 6 दिन पहले लंदन में एक मंदिर का दौरा किया था और मंदिर को करुणा का प्रतीक बताया था…britain-primeminister-kashmir
keir starmer भारत के साथ संबंध बेहतर करने के पक्षधर हैं…उन्होंने पिछले साल इंडिया ग्लोबल फोरम में भारत-UK संबंधों को लेकर कहा कि उनकी लेबर सरकार भारत के साथ बेहतर संबंध बनाएगी…उन्होंने कहा- मेरे पास आप सभी के लिए एक साफ संदेश है…यह एक बदली हुई लेबर पार्टी है.. keir starmer ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर वह भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट लागू करेंगे…britain-primeminister-kashmir
#labourfiles #aljazeera #jeremycorbyn #labourparty #keirstarmer #zionistlobby #Israellobby #Politics #britishpolitics #manufacturingconsent #deepstate #ukmedia #bbc #biasmedia #establishmentmedia#airrnews