यौन शोषण मामले में आरोप तय-Brij Bhushan Singh update
पहलवानों के यौन शोषण मामले में बृजभूषण पर आरोप तय
दिल्ली की राउज रेवन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला
6 महिला पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण पर आरोप तय
दोषी पाए जाने पर होगी 5 साल की सजा
फैसले के बाद पहलवानों में खुशी
पहलवानों के यौश शोषण मामले में बड़ा फैसला… बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय.. अब क्या जेल जाएंगे बृजभूषण… इन तमाम सवालों के जवाब हम आपको इस वीडियो में देंगे.. नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS….दिल्ली की राउज रेवन्यू कोर्ट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं.. कोर्ट ने कहा कि 6 महिला पहलवानों में से 5 की शिकायतों में बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत मिले हैं।-Brij Bhushan Singh update
अदालत ने एक महिला पहलवान की शिकायत खारिज कर दी। अदालत ने कुश्ती संघ के पूर्व सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ भी आरोप तय करने का आदेश दिया..बृजभूषण के खिलाफ धारा 354 यानि किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल करना.. , 354-ए यानि यौन उत्पीड़न और धारा 506 यानि आपराधिक धमकी के तहत आरोप तय किए हैं... ओपका बता दें कि अगर बृजभूषण शरण सिंह दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 5 साल तक की सजा हो सकती है..-Brij Bhushan Singh update
बृजभूषण को अब कोर्ट का ट्रायल फेस करना होगा। जिन धाराओं में उन पर आरोप तय हुए हैं। उनमें धारा-354 में अधिकतम 5, 354-A में अधिकतम 3 और 506 में अधिकतम 2 साल की सजा हो सकती है… अब एक सवाल है कि बृजभूषण के पास अब आगे क्या ऑप्शन हैं.. सीनियर एडवोकेट्स के मुताबिक, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ जो आरोप तय किए हैं, उनके खिलाफ उनके पास ऊपरी अदालत में जाने का विकल्प है… अब आरोप तय होने का क्या मतलब है ये भी आपको बताते हैं.. -Brij Bhushan Singh update
आरोप तय होने का मतलब है कि बृजभूषण के खिलाफ वादी पक्ष और पुलिस की चार्जशीट में पर्याप्त सबूत हैं। बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा चलाया जाएगा। जो आरोप बृजभूषण पर लगे हैं उनके साक्ष्य पुलिस कोर्ट के सामने रखेगी, जबकि बृजभूषण अपने बचाव पक्ष के साक्ष्य रखेंगे। दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही कोर्ट कोई फैसला सुनाएगी..
आरोप तय होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कोर्ट के फैसले पर कहा है कि कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। एक केस को छोड़कर बाकी केसों में चार्ज फ्रेम हुए हैं। मैं न्याय पालिका के फैसले का स्वागत करता हूं, क्योंकि अब चार्ज पर ही बात होगी। मैं इसके खिलाफ केस लड़ूंगा। अब मेरे लिए दरवाजे खुल गए हैं.. वहीं इस पर पहलवानों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है..
बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय होने पर पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, यह हमारे लंबे संघर्ष की ओर एक कदम है। यह लड़ाई हमारे लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए थी। मैं अदालत के फैसले का स्वागत करती हूं। पहले हमसे सबूतों की कमी के कारण पूछताछ की गई थी लेकिन अब पर्याप्त सबूत हैं, हम तब तक केस लड़ेंगे जब तक आरोपी को सजा नहीं मिल जाती..
ये बात भी हमें अंत तक मंजूर नहीं होगी कि संजय सिंह कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बने रहेंगे क्योंकि वे बृजभूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी हैं। हमने महासंघ में सेक्सुअल हैरासमेंट के खिलाफ लड़ाई लड़ी लेकिन उनके खिलाफ आरोप तय होने से उद्देश्य प्राप्त नहीं हुआ। हमें उम्मीद है कि कुश्ती में अब कोई हैरासमेंट नहीं होगा.. वहीं दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 15 जून 2023 को बृजभूषण के खिलाफ 1500 पेज की चार्जशीट दायर की थी। इसमें 44 गवाहों के बयान शामिल किए थे।
ये गवाह 4 राज्यों के थे। इसमें पहलवान, रैफरी, कोच, साइकोथेरेपिस्ट और सपोर्टिंग स्टॉफ शामिल थे..उनके खिलाफ धारा 354, 354-A, 354-D और 506 के तहत आरोप लगाए थे। इसी मामले पर पहली बार 18 जनवरी 2023 को रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत 30 से ज्यादा पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था...वहीं खेल मंत्रालय के दखल के बाद पहलवानों ने विरोध-प्रदर्शन खत्म कर दिया था। मामले में एक जांच कमेटी भी बनाई गई थी। हालांकि, अप्रैल 2023 में एक बार फिर पहलवानों ने प्रदर्शन शुरू करने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। पहलवान मामले में FIR दर्ज कराने के लिए कोर्ट पहुंच गए थे। कोर्ट के आदेश पर ही दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की थी..
अब आपको बृजभूषण शरण सिंह की साथ के बारे में भी बता देते हैं .. तो वो 50 से ज्यादा स्कूल-कॉलेजों के मालिक है.. ब्रजभूषण सिंह 15 साल से कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं। वे गोंडा, बलरामपुर, कैसरगंज से 6 बार सांसद रह चुके हैं। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, बृजभूषण के पास 10 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है। उनकी पत्नी के पास 6 करोड़ रुपए की संपत्ति है..उनके पास स्कॉर्पियो, फोर्ड और फॉर्च्यूनर जैसी कई गाड़ियां हैं। सरकारी डेटा से इतर बृजभूषण इलाके के करीब 50 से ज्यादा स्कूल कॉलेजों के मालिक हैं। अलग-अलग सेक्टर में ठेकेदारी का काम भी करते हैं।
वे हेलिकॉप्टर और घोड़ों की सवारी के लिए भी मशहूर हैं… ऐसा नहीं है कि वो पहली बार विवादों में आए हैं. उनका और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है.. रांची में अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण ने एक पहलवान को मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया था। दरअसल, उस पहलवान की उम्र ज्यादा थी। वो बृजभूषण के कॉलेज के नाम पर प्रतियोगिता में शामिल होना चाहता था। वहां बृजभूषण बैठे थे और उन्होंने पहलवान पर हाथ छोड़ दिया..
वहीं नवंबर 2022 में बाराबंकी में भागवत समारोह में शामिल होने आए बृजभूषण सिंह ने बाबा रामदेव की बिजनेस चेन पतंजलि के घी को नकली घी बताया. फरवरी 2022 में चुनाव प्रचार के दौरान बृजभूषण ने कहा था कि ओवैसी हमारा मित्र है, वह पुराना क्षत्रिय है और भगवान राम का वंशज है.. वहीं श्रावस्ती के एक सम्मेलन में बृजभूषण ने कहा- हिजाब तालिबानियों की विचारधारा है। यह आतंकवादियों की विचारधारा है। तालिबानियों के समर्थन में प्रियंका गांधी भी उतर आईं हैं..
मई 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले एक रैली में बोले- मायावती उत्तर प्रदेश की गुंडी हैं। मायावती ने मुझे चुनाव के बाद जेल भेजने की धमकी दी थी, अब वह जेल जाएंगी.. इस तरह विवादों से उनका नाता रहा है.. बहरहाल अब आरोप तय होने के बाद उन पर सजा की तलवार लटक रही है.. ऐसी ही सियासी खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ..
#pmelection2024 #Indiangeneralelection #loksabhaelection2024 #nda #bjp #congress #indiaalliance #electionnews #hindinews #Hindinewslive #abpnews #latestnews #airrnews