Trending News Hardoi: फर्ज कीजिए आप अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज करने का प्लान कर रहे हों. उसके बाद आप इस सपने को साकार करने के लिए समाज के ताने और झगड़ों के आने वाले तूफान को नजरअंदाज करते हुए शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचे और आपको पता लगे कि जिस प्रेमिका के लिए आपने ये सब किया वो तो फरार हो गई. ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के हरदोई में, जहां एक शख्स को कोर्ट मैरिज करना तब भारी पड़ गया जब उसकी दुल्हन ना केवल उसे बिना बताए फरार हुई, बल्कि शगुन के लाए हुए गहने भी ले भागी. मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हर ओर खलबली मच गई और यूजर्स इस पर तरह तरह के रिएक्शन देने लगे.
कोर्ट मैरिज से ठीक पहले गहने ले फरार हुई लुटेरी दुल्हन
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक लुटेरी दुल्हन ने दूल्हे के अरमानों पर करीब तीन लाख रुपये का पानी फेर दिया, और जज्बातों को धोया सो अलग. हुई कुछ यूं कि नीरज गुप्ता नाम का एक शख्स काफी वक्त से अविवाहित था और उसके घर वाले उसकी शादी को लेकर खासे परेशान थे, बस उसकी इसी परेशानी का पता लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग को लग गया. गैंग ने पहले तो नीरज के परिवार को झांसे में लिया और उसके बाद शादी की बातें तय करके अपना खेल कर गए. नीरज के मुताबिक, पड़ोस के गांव बेहटी चिराग पुर के रहने वाले बाबा प्रमोद से उसकी पहले से जान पहचान थी, इन्हीं बाबा ने शाहाबाद की रहने वाली एक लड़की से नीरज की शादी कराने का वादा किया था.
3 लाख के गहने एक झटके में ले उड़ी, फिर वापस नहीं लौटी
जिसके बाद नीरज को लड़की की फोटो दिखाई गई और नीरज को लड़की एक बार में ही पसंद आ गई. दोनों के बीच फोन पर बातें होने लगीं और प्रेम परवान चढ़ने लगा. नीरज ने भी जज्बात में आकर अपनी होने वाली दुल्हन के लिए 3 लाख रुपये के गहने खरीद डाले. 20 जनवरी को शादी की तारीख फिक्स हुई और नीरज परिवार सहित कोर्ट पहुंचा जहां दोनों को कोर्ट मैरिज करनी थी. नीरज ने 3 लाख की ज्वैलरी दुल्हन को एक मंदिर में पहना दी और कोर्ट की तरफ चल पड़ा. लेकिन कोर्ट मैरिज से पहले ही नीरज की दुल्हन तीन लाख रुपये के गहने लेकर वहां से फरार हो गई.
यह भी पढ़ें: ये तो खेल हो गया! दुल्हन की एक्टिंग के लिए मंडप पर पहुंची महिला की सच में हो गई शादी, अब पहुंची कोर्ट
क्या बोले यूजर्स
पूरा परिवार कोर्ट में खड़ा उसका इंतजार करता रहा, लेकिन दुल्हन का 20 जनवरी से अब तक कोई अता पता नहीं है. जिसके बाद नीरज ने खुद को ठगा हुआ पाकर पूरे मामले की सूचना थाने में दी है. जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स कमेंट करने मैदान में कूद पड़े, जिसके बाद एक यूजर ने लिखा…ये सब क्या देखने को मिल रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बाप रे..अब कभी नीरज शादी नहीं करेगा देखना.