Brett Lee On Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की. ब्रेट ली का मानना है कि वर्ल्ड क्लास जसप्रीत बुमराह के सामने मोहम्मद सिराज और आकाशदीप जैसे तेज गेंदबाज फीके पड़ रहे हैं. ब्रेट ली ने कहा कि मोहम्मद सिराज और आकाशदीप शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश कर रहे हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह के आगे फीके पड़ रहे हैं. जिस तरह जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं वह काबिलेतारीफ है. पूर्व कंगारू तेज गेंदबाज ने कहा कि जसप्रीत बुमराह दबाव के आगे झुकते नहीं हैं, यह बात उन्हें सबसे अलग बनाती है.
‘जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं, लेकिन…’
फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में ब्रेट ली ने कहा कि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं, लेकिन इस समय दुर्भाग्य से मोहम्मद शमी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. वह अपना सौ फीसदी दे रहे हैं. मेरा मानना है कि भारतीय टीम के पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन जसप्रीत बुमराह के कंधों पर ज्यादा दबाव रहता है. जसप्रीत बुमराह अन्य गेंदबाजों से मीलों आगे हैं. मैं किसी अन्य गेंदबाज की बुराई नहीं कर रहा हूं, लेकिन ये बताना चाहता हूं कि जसप्रीत बुमराह कितने शानदार हैं.
जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट…
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है. जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर काबिज हैं. अब तक जसप्रीत बुमराह ने 3 टेस्ट मैचों में 21 विकेट लिए हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर काबिज मिचेल स्टार्क ने 14 विकेट झटके हैं. इस तरह जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क के बीच 7 विकेट का फासला है.
ये भी पढ़ें-