मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में लंबे इंतजार के बाद कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट शुरू हो गया है. पहले दिन फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. यह कॉन्सर्ट शनिवार (18 जनवरी) को रात 8 बजे शुरू होकर 10 बजे तक चला. पूरे स्टेडियम में भारी भीड़ नजर आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 45 हजार से ज्यादा लोग इस शानदार इवेंट का हिस्सा बने. लेकिन इस कॉन्सर्ट के दौरान एक शानदार पल ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जब एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को भरे मजमे में घुटनों के बल बैठ रिंग पहनाकर प्रपोज कर दिया. इसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद यूजर्स ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी.
कोल्डप्ले में लड़के ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज
वायरल वीडियो में मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है और लोग शो में चल रहे म्यूजिक का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन इन सभी के बीच एक कपल अपने प्यार को परवान चढ़ाते दिखाई दे रहा है. इस दौरान लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के लिए जेब से रिंग निकालता है और उसके सामने घुटनों के बल बैठ जाता है. जिसके बाद लड़की भी अपने बॉयफ्रेंड की इस हरकत को देखकर हैरान रह जाती है और उसका प्रपोजल स्वीकार कर लेती है. जिसके बाद लड़का लड़की को रिंग पहनाता है और दोनों एक दूसरे से गले लगते हैं. ये प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Could have had the perfect proposal but Chris Martin decided to talk about Bumrah😭 why @coldplay pic.twitter.com/Uxz0GQFtTS
— Aditi Bardia (@aditi_bardia) January 19, 2025
18 से 21 जनवरी तक होना है कोल्डप्ले कॉन्सर्ट
आपको बता दें कि मुंबई में इन दिनों कोल्डप्ले कॉन्सर्ट चल रहा है जो 18 जनवरी से शुरू हुआ है और 21 जनवरी तक चलना है. इस दौरान भारी संख्या में लोग डीवाई पाटिल स्टेडियम पहुंच रहे हैं. जिसके चलते शहर की सड़कों पर लगातार जाम लगा हुआ है. लेकिन प्यार करने वालों को इससे मतलब कहां. वो तो कोल्डप्ले के मजे भी ले रहे हैं और अपने पार्टनर को रिंग पहनाकर इस माहौल को और रंगीन बना रहे हैं.
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को अब तक 1 लाख 51 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…क्या हर जगह जाकर ये सब करना ठीक है? एक और यूजर ने लिखा….मां बाप बेचारे पैसा लगाकर सोच रहे हैं कि बेटी पढ़ रही है. लेकिन बेटी तो अलग ही रंग में दिखाई दे रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…क्या बात है, बड़ा ही प्यारा और रंगीन माहौल है.
यह भी पढ़ें: ये तो खेल हो गया! दुल्हन की एक्टिंग के लिए मंडप पर पहुंची महिला की सच में हो गई शादी, अब पहुंची कोर्ट