Boxing day test fans will hope Jasprit Bumrah complete 200 test wickets in IND vs AUS 4th Test

HomesuratSportsBoxing day test fans will hope Jasprit Bumrah complete 200 test wickets...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jasprit Bumrah Boxing Day Test: जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अकेले टीम इंडिया का पूरा बोझ उठाते नजर आ रहे हैं. बुमराह के अलावा सिर्फ केएल अच्छी लय में दिखाई दिए हैं. बाकी लगभग टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अब तक सीरीज के तीन टेस्ट पूरे हो जाने तक फ्लॉप नजर आए हैं. विराट कोहली ने जरूर पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में शतक लगाया था. अब सीरीज का अगला टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट में फैंस बुमराह से दोहरा शतक पूरा करने की उम्मीद करेंगे. 

अब आप सोच रहे होंगे कि बुमराह बॉलिंग भी करें और दोहरा शतक भी लगाएं. तो आपको बता दें यहां बुमराह के बल्ले से लगाए जाने वाले दोहरे शतक की बात नहीं हो रही है, बल्कि टेस्ट में विकेट लेने वाले वाले दोहरे शतक बात हो रही है. 

दरअसल बुमराह ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 194 विकेट चटका लिए हैं. इस लिहाज से फैंस उम्मीद करेंगे कि बॉक्सिंग टेस्ट में 6 विकेट लेकर बुमराह 200 विकेट के आंकड़ा छू लें. 

अब तक सीरीज के तीनों ही टेस्ट में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की है. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में बुमराह ने 8 विकेट चटकाए थे. फिर एडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में बुमराह ने 4 विकेट अपने नाम किए थे. इसके बाद ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट में बुमराह ने 9 विकेट अपने खाते में डाले थे. इस लिहाज से बुमराह के लिए मेलबर्न यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट में 6 विकेट लेना कोई बड़ी बात नहीं होगी. 

गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैच हो जाने के बाद बुमराह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह ने 10.90 की शानदार औसत से 21 विकेट चटका लिए हैं. लिस्ट में मिचेल स्टार्क दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 22.86 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

टी20 इंटरनेशनल में साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ इलेवन, भारत के 2 और पाकिस्तान का सिर्फ एक खिलाड़ी शामिल



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon