BJP का 400 पास का दावा, चुनावी नतीजों में कहीं नहीं दिखा-bjp seats update

0
104
bjp seats update
bjp seats update

2024 चुनाव के नतीजे आ चुके हैं… एनडीए गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने जा रहा है..
Narendra Modiतीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.. लेकिन इन नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी को सोचने पर मजबूर कर दिया है.. क्योंकि बीजेपी ने 400 पार का जो नारा दिया था.. पार्टी उसके आसपास भी नहीं दिखती.. बीजेपी को उन राज्यों में बड़ा झटका लगा है.. जहां उसे सबसे ज्यादा उम्मीद थी.. ऐसे में सवाल उठ रहा है.. चूक कहां हुई..-bjp seats update

विपक्ष पहले दिन से बीजेपी के 400 पार के नारे को हवा-हवाई बता रहा था.. कह रहा था.. ये केवल जुमला है.. बीजेपी 400 सीट जीत नहीं.. हार रही है…जिन राज्यों के बल पर बीजेपी नेता 400 पार की हुंकार भर रहे थे.. उनमें से सबसे भरोसे वाले राज्यों ने ही उसका साथ नहीं दिया.. एक दो नहीं.. 4 बड़े राज्यों से बीजेपी को जोरदार झटका लगा.. जिसमें सबसे ऊपर है उत्तर प्रदेश.. उसके बाद पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और राजस्थान का नंबर आता है-bjp seats update 

इन चार राज्यों में खराब प्रदर्शन की वजह से ही बीजेपी खुद बहुमत से काफी दूर रह गई है.. 2019 के चुनाव में बीजेपी को कुल 302 सीटें मिली थीं.. उत्तर प्रदेश में उसे 62.. पश्चिम बंगाल में 18.. महाराष्ट्र में 23 सीट मिली थी.. राजस्थान में तो बीजेपी 25 में से 24 सीट अपने नाम की थी.. लेकिन इस बार तस्वीर पूरी तरह बदल गई.. वो 272 का जादुई आंकड़ा भी छू नहीं पाई..

अब सवाल ये है.. खेला कहां हुआ.. बीजेपी को कहां.. और क्यों नुकसान हुआ.. बीजेपी का चुनावी गणित किस राज्य में.. किस सीट पर.. किस उम्मीदवार पर फेल हो गया.. चूक गया…PM
Narendra Modi ने अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस चुनावी सीजन 206 रैलियां और रोड शो किए.. टीवी चैनलों को करीब 80 इंटरव्यू दिए.. होर्डिंग और कटआउट में हर जगह सिर्फ नरेंद्र मोदी रहे.. पूरा कैंपेन मोदी की गारंटी पर फोकस था.. उन्होंने कहा था… अभी तक जो किया ट्रेलर था.. पिक्चर अभी बाकी है.. मध्य प्रदेश.. छत्तीसगढ़.. राजस्थान विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी रंग भी लाई थी.. लेकिन लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने मोदी की गारंटी पर कुछ कम भरोसा जताया…

प्रधानमंत्री
Narendra Modi ने जैसे ही 400 पार का नारा दिया.. भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता दावा करने लगे 

400 पार इसलिए चाहिए.. क्योंकि संविधान बदलना है..विपक्ष ने बीजेपी नेताओं के बयानों को लपक लिया.. और इसे आरक्षण से जोड़ दिया.. विपक्ष अपनी हर रैली में दावा करने लगा.. बीजेपी 400 से ज्यादा सीट इसलिए लाना चाहती है.. ताकि संविधान बदलकर आरक्षण खत्म कर सके…चुनावी नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर कहा कि संविधान बचाने का काम हिंदुस्तान के सबसे गरीब लोगों ने किया है…मज़दूरों, किसानों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों ने इस संविधान को बचाने का काम किया है…

विपक्ष के इस अटैक के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अपनी रैलियों और इंटरव्यू में लगातार इसका काउंटर करने लगे.. लेकिन दलितों और ओबीसी के बीच ये बातें काफी तेजी से फैलती गई.. और नतीजा वोटों के रूप में सामने आया..जिसके चलते BJP अपने ही दिए हुए नारे के करीब नहीं पहुंच पाई

  लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने मोदी की गारंटी पर कुछ कम भरोसा जताया

  क्या 400 पार के नारे ने असर नहीं किया

 देशभर में इतने विकास कार्यों के बाद भी जनता को और क्या चाहिए

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here