Lower 01 —- AIR NEWS: Game-Changing Proposals for BJP’s 2024 Lok Sabha Manifesto-BJP – promises in Elections 2024
Lower 02 — How can BJP create a winning manifesto for the 2024 Lok Sabha Elections?
Lower 03 —- Must-Have promises in BJP’s Manifesto for the 2024 Lok Sabha Elections
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद जहां सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं…तो वहीं पार्टियों का शीर्ष नेतृत्व चुनावी घोषणापत्र बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करता दिख रहा है…बातचीत और बैठकों का दौर जारी है…सभी बड़े नेता देश के बड़े मुद्दों पर गहन चिंतन और मनन करने में लगे हैं…लेकिन इन सब के बीच बीजेपी के मेनिफेस्टो का सबको इंतजार है…क्योंकि उम्मीद है कि इस बार बीजेपी का घोषणापत्र बिल्कुल अलग हो सकता है…ये पहली बार होगा जब बीजेपी के मेनिफेस्टो में 370 और राम मंदिर का मुद्दा उसके वादों की लिस्ट से हटकर…-BJP – promises in Elections 2024
Modi Government की बड़ी उपलब्धियों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा… राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली 27 सदस्यीय घोषणापत्र समिति ने इसको लेकर विचार-विमर्श भी शुरू कर दिया है…पार्टी सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि इस बार मेनिफेस्टो की थीम ‘मोदी की गांरटी’ और ‘विकसित भारत’ के एजेंडे के इर्द-गिर्द हो सकती है….ये भी कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी अपने घोषणापत्र को GYAN पर फोकस करने की तैयारी कर रही है…यहां GYAN का मतलब गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति से है…पार्टी देश को बताना चाहेगी कि…तीसरी बार सत्ता में आने के बाद वो गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर और ज़्यादा फोकस करेगी…अपने चुनावी घोषणापत्र में बीजेपी खासकर युवाओं पर अपना फोकस कर सकती है…-BJP – promises in Elections 2024
लंबे समय से बेरोजगारी पर विपक्ष का हमला झेल रही modi government इस बार युवाओं के लिए खास योजनाओं को अपने मेनिफेस्टो में जगह दे सकती है…मुफ्त गैस और राशन देकर पहले ही बीजेपी देश के गरीब तबके का ध्यान अपने ओर खींच चुकी है जिसका चुनावों में पार्टी को फायदा भी मिला है…ऐसे में हो सकता है कि इस बार भी बीजेपी अपने मेनिफेस्टो में गरीबों के कल्याण और उत्थान के लिए कुछ विशेष योजनाएं शामिल करे…किसानों के मन में सरकार को लेकर काफी रोष है जिसे बीजेपी का आलाकमान बहुत अच्छे ढंग से जानता और समझता है…इसलिए इस बार के घोषणापत्र में बीजेपी किसानों के हित के लिए भी कई वादे कर सकती है…
संसद हो या देश का कोई भी मंच..सरकार चाहेगी कि महिलाओं को बराबर की भागीदारी और सम्मान मिले…इस बात को केंद्र में रखकर बीजेपी अपने मेनिफेस्टो में महिला सशक्तिकरण जुड़े कई वादे कर सकती है…अपनी हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की छवि को और धार देने के लिए बीजेपी अपने घोषणापत्र में UCC और NRC लागू करने की गारंटी भी दे सकती है…घोषणापत्र में ये भी बताया जा सकता है कि मौजूदा दौर में दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे भारत का रोडमैप क्या हो सकता है…राम मंदिर निर्माण, 370 का खात्मा, तीन तलाक से जुड़ा कानून और CAA जैसे बड़े और कड़े फैसलों को बीजेपी अपने घोषणापत्र में उपलब्धियों के तौर पर पेश कर सकती है…
आगामी चुनावों में बीजेपी का टारगेट 400 पार का है और पार्टी इसे तय मानकर चल रही है लेकिन विपक्ष बीजेपी के इस दावे को खोखला बताकर चुनावी रण में कूद चुका है…दावे और वादे कुछ भी हों लेकिन 4 जून 2024 को देश के सामने जनता का फैसला आ ही जाएगा……चुनाव से जुड़ी ऐसी ही खास और जरूरी जानकारी के लिए देखते रहिए AIRR NEWS…..