कहीं जीत की हैट्रिक तो कहीं नहीं खुला खाता, लोकसभा चुनाव का सियासी बहीखाता -bjp latest update 2024

0
114
bjp latest update 2024
bjp latest update 2024

मंडी सीट के लिए जब BJP ने कंगना रनौत के नाम का ऐलान किया था…तब से ही पूरा विपक्ष कंगना की जमकर खिलाफत कर रहा था…कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत समेत दूसरे नेताओं ने कंगना के खिलाफ जो ज़हर उगला, जो आरोप लगाए उन सबको धता बताते हुए मुंबई से मंडी पहुंची कंगना रनौत ने कांग्रेस के राजकुमार विक्रमादित्य को चुनावी दंगल में ज़बरदस्त पटखनी दी…-bjp latest update 2024

लोकसभा चुनाव 2024 में बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से धमाकेदार जीत हासिल कर ली है…हेमा ने कांग्रेस के मुकेश धनगर को भारी वोटों से शिकस्त देकर जीत अपने नाम की है…मथुरा सीट से हेमा मालिनी की लगातार ये तीसरी जीत है…उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाकर ये साबित कर दिया है को वो सच में अपने फैंस की ‘ड्रीम गर्ल’ हैं…-bjp latest update 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर सीट से भाजपा ने सांसद रवि किशन शुक्ल को दूसरी बार मैदान में उतारा था…पार्टी का यह फैसला सही साबित करते हुए रवि किशन ने बड़ी जीत दर्ज की है…उनके सामने इंडी गठबंधन की तरफ से अभिनेत्री काजल निषाद समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी थीं 

उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को बीजेपी के मनोज तिवारी से करारी शिकस्त मिली है…मनोज तिवारी ने उन्हें  1 लाख 38 हजार 778 मतों के अंतर से हराया…इस तरह कन्हैया कुमार लगातार दूसरी बार लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा…इससे पहले वह बिहार के बेगूसराय जिले से लेफ्ट की टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें गिरिराज सिंह से पराजय झेलनी पड़ी थी…

तेलंगाना और तमिलनाडु की बात करें तो यहां से BJP के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ रहे दो दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा…तेलंगाना के हैदराबाद सीट से माधवी लता और तमिलनाडु के कोयंबटूर सीट से अन्नामलाई रुझानों में लगातार पिछड़ते जा रहे थे और आखिर में उन्हें सियासी शिकस्त मिली…वहीं, महाराष्ट्र के अमरावती सीट से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं नवनीत राणा कांग्रेस के बलवंत बसवंत वानखडे से 21 हजार से ज्यादा वोटों से हार गईं…

BJP ने हैदराबाद सीट से माधवी लता और कोयंबटूर सीट से अन्नामलाई पर भरोसा जताया था, लेकिन दोनों पार्टी के लिए कुछ खास नहीं कर पाए…हैदराबाद सीट से माधवी लता AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी से चुनाव हार गईं…जबकि कोयम्बटूर सीट से अन्नामलाई DMK के गणपति राजकुमार पी से 24 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए…ये दोनों बीजेपी के ऐसे चेहरे हैं, जिनपर पार्टी ने बहुत भरोसा जताया था और इन्हें पहली बार टिकट दिया था…

यानि इस चुनाव में 400 पार का नारा देने वाली BJP ने कुछ ऐसे चेहरों पर भरोसा जताया था जिन्हें इस चुनाव में करारी शिकस्त मिली…इतना ही नहीं सुपरस्टार कैंडिडेट की हार के साथ-साथ BJP भी उस आंकड़े से बहुत दूर है जिसके दम पर वो चुनाव लड़ रही थी…

चुनावी नतीजों को लेकर कांग्रेस का कहना है कि असल नतीजे सबके सामने है…इस बार के चुनाव में जनता मंहगाई, बेरोजगारी और मुद्दो पर वोट किया है….यूपी में BJP को तगड़ा झटका दिया…पूरे देश के लोगों ने मुद्दे पर वोट किया है…BJP मंदिर और मजहब और जाति पर वोट मांग रही थी जिसे जनता ने नकार दिया है…वहीं समाजवादी पार्टी का कहना है कि एग्जिट पोल की हवा निकल गई है…इंडिया गठबंधन ने लोगों के मुद्दों पर बात की थी…लोगों ने उन्हें मुद्दे पर वोट किया है…

शुरूआती रुझानों के बाद कोई भी पार्टी अपनी जीत को लेकर दावा नहीं कर रही थी

  क्या इंडिया गठबंधन 5 साल तक एकजुट रह पाएगा?

 एग्जिट पोल के उलट नतीजे आने का क्या कारण हो सकता है

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here