भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 400 पार के नारे के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी.. दावा था.. बीजेपी अपने दम पर 300 से ज्यादा सीट ला रही है.. और एनडीए 400 पार कर रहा है.. लेकिन नतीजों ने तस्वीर बदल दी.. 400 पार का दावा फेल हो गया.. फ्लॉप हो गया.. यूं कह लीजिए.. अबकी बार 400 पार का नारा.. केवल नारा बनकर रह गया.. –bjp latest news
24 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा भी उठाया… चुनाव प्रचार में मुस्लिम आरक्षण पर विपक्ष के खिलाफ बीजेपी को सबसे बड़ा हथियार तब हाथ लगा… जब कोलकाता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों के ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द कर दिए.. बीजेपी को लगा उसको इसका फायदा होगा.. लेकिन नतीजे.. खासकर पश्चिम बंगाल के बताते हैं.. बीजेपी के लिए ये दांव उलटा पड़ा…-bjp latest news
इन सब के अलावा महंगाई.. रोजगार.. अग्निवीर योजना ने विपक्ष को मजबूत किया.. और हवा बीजेपी के खिलाफ बहने लगी.. उसके 400 पार के नारे को उससे दूर ले जाने लगी..जिसका नतीजा 4 जून को आए चुनावी नतीजों में साफ दिखा…हैरानी करने वाली बात ये रही कि ज़मीन से जुड़ी और ज़मीन के लोगों के लिए जी-जान से काम करने वाली BJP को इसकी भनक तक नहीं लगी… –bjp latest news
नतीजों के बाद समीकरण पूरी तरह बदल चुका है…अभी तक के नतीजों में भले ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार NDA की सरकार बन रही है, लेकिन इस बार सत्ता की चाबी NDA के दो बड़े पार्टनर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के हाथों में रहेगी…ऐसे में BJP को अपने कोर एजेंडे को आगे ले जाने में धक्का लग सकता है…नीतीश और चंद्रबाबू के पाला बदलने का खतरा भी हर वक्त बीजेपी के ऊपर मंडराता रहेगा…
चुनावी नतीजों के बाद BJP मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश में चंद्र बाबू नायडू के नेतृत्व में NDA ने शानदार प्रदर्शन किया है…बिहार में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA ने शानदार प्रदर्शन किया है…
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान.. नीतीश कुमार ने अपनी रैलियों में कहा.. उन्होंने अपने शासनकाल में सांप्रदायिक सद्भाव बरकरार रखा.. अल्पसंख्यकों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाईं.. बीजेपी के साथ होने के बावजूद नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समुदाय को ये संदेश दिया कि वो बीजेपी के साथ गठबंधन के बावजूद उनके हितों की रक्षा करना जारी रखेंगे
बीजेपी में शामिल होने से पहले नीतीश ने आरक्षण पर बहस भी छेड़ दी थी.. बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण भी करवाया था.. JDU लगातार ये कहती रही है.. सभी वर्गों को सही जगह और सही संख्या में आरक्षण मिल रहा है या नहीं.. इसके लिए जातियों की सही जनसंख्या का पता लगना जरूरी है.. और इसके लिए जातिगत जनगणना करवानी चाहिए.. उधर RJD अभी तक कहती आई है.. सामाजिक न्याय के लिए नीतीश कुमार गठबंधन बदल सकते हैं
जाहिर है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाती भी है.. तो ये उसके लिए कांटों का ताज होगा.. हां अगर उसका 400 पार का नारा हकीकत में बदल जाता.. तो तस्वीर कुछ और होती.. बॉस बीजेपी होती और देश के विकास की गति में और तेज़ी आती…
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने मोदी की गारंटी पर कुछ कम भरोसा जताया
क्या 400 पार के नारे ने असर नहीं किया?
देशभर में इतने विकास कार्यों के बाद भी जनता को और क्या चाहिए