Lower 01 – 5 Ways Regional Parties Can Challenge BJP’s ‘Crossing 400’ Dream-BJP Challenge latest news
Lower 01 – The Battle Ahead: BJP’s ‘Crossing 400′ Dream and Regional Parties’ Response
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…देश 2024 के आम चुनावों की आधी राह को करीब-करीब पूरा कर चुका है…इसके साथ ही NDA और इंडिया गठबंधन के सभी दलों का चुनावी प्रचार भी तूफानी रफ्तार पकड़े हुए है…जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा 400 पार का सपना पूरा करने के लिए बिना थके और रुके रैलियां और रोड शो कर रहे हैं…-BJP Challenge latest news
तो वहीं, इंडिया गठबंधन की पूरी टीम ने सरकार के खिलाफ हमलों को और तेज़ कर दिया है…जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे देश के राजनीतिक समीकरण भी तेजी से बदल रहे हैं…देश के कई राज्यों में कांग्रेस की तुलना में बीजेपी को वहां के क्षेत्रीय दलों से कड़ी चुनौती मिल रही है…बावजूद इसके बीजेपी देश के उत्तर और पूर्वी राज्यों में पिछली बार से ज़्यादा सीटों का अनुमान लगाकर चल रही है…-BJP Challenge latest news
दक्षिण भारत में भी बीजेपी विपक्ष की कई सीटों पर मज़बूत दिखाई देती है लेकिन चुनावी परिणाम उसके हक में आ जाए…ये कहना थोड़ा मुश्किल और जल्दबाजी होगी….यानि बीजेपी को दक्षिण भारत से ज़्यादा लाभ मिलने की उम्मीद कम ही नज़र आती है…पार्टी ने अब तक केरल में कभी भी लोकसभा सीट नहीं जाती है…वहीं तमिलनाडु में भी हमेशा से उस पर क्षेत्रीय दल ही हावी रहे हैं…
तमिलनाडु में बीजेपी ने 1999 के आम चुनावों में चार और 2014 में एक सीट समेत अब तक कुल 5 सीटें ही जीतीं हैं…कर्नाटक के पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिला जन समर्थन….बीजेपी के लिए इस लोकसभा चुनाव में उसके पिछले परिणामों को दोहराने से रोक सकता है…यानि ऐसा मुश्किल ही लगता है कि कर्नाटक में बीजेपी इस बार अपनी 2019 वाली परफॉरमेंस को रिपीट कर सके…
इतिहास गवाह रहा है कि दक्षिण भारत में अपनी साख बचाने के लिए बीजेपी वहां के क्षेत्रीय दलों पर निर्भर रहती है…तभी तो इस बार सारे गिले-शिकवे भुलाकर बीजेपी ने आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू वाली TDP से गठबंधन किया है… बात बंगाल और ओडिशा के क्षेत्रीय दलों की करें तो हमेशा ये दो राज्य केंद्र की सरकार बनाने में निणार्यक रहें हैं…इस बार भी तृणमूल कांग्रेस और बीजू जनता दल बीजेपी के खिलाफ तीखी लड़ाई लड़ रहे हैं…बात महाराष्ट्र की करें तो वहां शिव सेना और NCP की टूट के बाद अगर उद्धव ठाकरे और शरद पवार के लिए सहानुभूति वाला फैक्टर काम कर गया…तो महाराष्ट्र में भी ये दोनों क्षेत्रीय दल बीजेपी के विजय रथ को रोकने में कामयाब हो सकते हैं…
बदले हुए राजनीतिक हालात यही बताते हैं कि, इस बार क्षेत्रीय दल बीजेपी के ‘400 पार’ वाले सपने को कड़ी चुनौती दे रहे हैं…वहीं, बात बिहार और उत्तर प्रदेश की करें तो यहां बीजेपी पहले से प्लस दिखाई देती है…बिहार में बीजेपी पिछली बार से ज़्यादा सीटों पर लड़ रही है और उसे इस बार बेहतर प्रदर्शन की भी उम्मीद है…कुल मिलाकर देखा जाए तो इन आम चुनावों में कांग्रेस से सीधे मुकाबले में बीजेपी को ज़्यादा फायदा होता दिख रहा है…
वहीं, राज्यों के कुछ क्षेत्रीय दल बीजेपी पर भारी पड़ते भी नज़र आ रहे हैं…लेकिन बीजेपी को पूरा विश्वास है कि इस बार मोदी का काम और पार्टी की चुनावी रणनीति हर क्षेत्रीय दल पर भारी पड़ने वाली है…राजनीति से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS…
Hashtag —
#RegionalParties
#BJPChallenge
#IndianPolitics
#Election2024
#OppositionUnity
#PoliticalStrategy
#RegionalLeaders
#BJPDream
#PoliticalAlliance
#BJPDefeat
#RegionalStrength
#BJP400
#BJPOpposition