‘BJP सत्ता में आई तो जेल में होंगी ममता बनर्जी’, शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल CM को दी वॉर्निंग

HomeIndia News'BJP सत्ता में आई तो जेल में होंगी ममता बनर्जी', शुभेंदु अधिकारी...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Suvendu Adhikari on CM Mamata Banerjee: भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार (31 दिसंबर 2024) को कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने पर भाजपा संदेशखली में हुए अत्याचारों की जांच के लिए एक आयोग का गठन करेगी और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को जेल भेजेगी. भाजपा नेता ने बयान संदेशखाली में दिया है, उन्होंने ये बयान तब दिया है एक दिन पहले सीएम ममता बनर्जी ने इस इलाके का दौरा किया था.

शुभेंदु अधिकारी ने कहा,  “आपने (बनर्जी) लोगों से कहा है कि जो कुछ भी हुआ है उसे भूल जाएं. संदेशखली के लोग इसे नहीं भूलेंगे. मैं भी नहीं भूलूंगा. अगर भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आती है, तो संदेशखली घटनाओं की जांच के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा. आपने संदेशखली की महिलाओं को फंसाया था और जेल भेजा था. महिलाओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराने पर भाजपा आपको भी जेल भेजेगी.”

कानून के हद में रहकर लेंगे बदला: शुभेंदु अधिकारी

भाजपा नेता ने कहा, “हम कानून के आधार पर बदला लेंगे और संविधान की सीमा के भीतर रहेंगे.” संदेशखली में भाजपा के एक आउटरीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता पर शाहजहां शेख जैसे स्थानीय टीएमसी नेताओं के खिलाफ विरोध करने के लिए लोगों को दंडित करने के लिए 2024 के चुनावों से पहले क्षेत्र में महिलाओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने की साजिश रचने का आरोप लगाया.

सीएम ममता ने क्या कहा था?

फरवरी 2024 में संदेशखाली के इलाके में कुछ स्थानीय टीएमसी नेताओं पर आरोप लगे थे कि उन्होंने महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार किया था और जमीन हड़प लिया था. इस घटना का जिक्र करते हुए सीएम ममता ने सोमवार (30 दिसंबर 2024) को कहा, “मुझे पता है कि इसके पीछे एक बड़ा खेल था और इसमें पैसे प्रभाव भी था. लेकिन बाद में लोगों को एहसास हुआ कि पूरा मामला झूठा है. सच्चाई आखिरकार सामने आती है. जो बीत गई सो बात गई. मैं इन बातों को मन में नहीं रखना चाहती हूं.”

ये भी पढ़ें:

ISRO ने अमेरिका और यूरोप के देशों से कमाए अरबों रुपये, 10 सालों में रच दिया इतिहास



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon