Bihar: Sensation Spread After The Body Of A Youth Was Found On The Samastipur-rosera Railway Track – Amar Ujala Hindi News Live

0
10

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर-रोसड़ा रेलखंड पर जितवारपुर बिशनपुर और भगवानपुर देसुआ स्टेशन के बीच शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव दो टुकड़ों में बंटा हुआ था, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

Trending Videos

स्थानीय लोग मौके पर जुटे, पुलिस को दी गई सूचना

सुबह जब गांव के लोग रेलवे ट्रैक के पास घूमने निकले तो उन्होंने शव देखा। इसके बाद वहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मुफस्सिल थाना और रेलवे पुलिस (जीआरपी) को दी गई, हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।

ये भी पढ़ें: दो बाइकों की भीषण टक्कर में एक युवक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

हत्या या दुर्घटना? कई तरह की आशंकाएं

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई होगी, लेकिन कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर डाल दिया गया होगा, ताकि मामला दुर्घटना लगे। शव के पास कपड़े नहीं थे, जिससे संदेह और गहरा गया है।

पुलिस की प्रतिक्रिया

जीआरपी थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दी गई है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला रेलवे थाना क्षेत्र का है या मुफस्सिल थाना क्षेत्र का। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

[ad_1]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here