पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर-रोसड़ा रेलखंड पर जितवारपुर बिशनपुर और भगवानपुर देसुआ स्टेशन के बीच शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव दो टुकड़ों में बंटा हुआ था, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।