Bihar: Rohini Acharya Asked A Question To Pm Modi: Attacked Cm Nitish Kumar: National Anthem – Amar Ujala Hindi News Live

0
13

राष्ट्रगान के अपमान के सवाल पर बिहार में सियासी घमासान जारी है। पहले राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार का वीडियो शेयर करते हुए उनपर हमला बोला। इसके बाद पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने विधान मंडल में विरोध प्रदर्शन किया। अब लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने राष्ट्रगान के अपमान के सवाल पर पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है। 

Trending Videos

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा कि नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान का अपमान किए जाने पर भाजपाइयों का मौन ही राष्ट्रवाद पर उनके खोखले-झूठे दावों को उजागर करता है। मैं पुनः दुहराती हूं कि भाजपा और उसके गठबंधन के साथियों के चाल-चरित्र, कथनी-करनी में दोहरापन है। इनके खाने के दांत अलग और दिखाने के दांत अलग हैं। सत्ता में बने रहने के लिए यह लोग राष्ट्रगान व राष्ट्र तो क्या? देश के मान-सम्मान, देश की अखंडता-संप्रभुता तक को दांव पर लगाने वाले लोग हैं। 

रोहिणी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि छोटी-छोटी बात पर बिना विलंब किए ट्वीट करने वाले और खुद को सबसे बड़ा राष्ट्रवादी होने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? उन्हें जवाब देना चाहिए। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि चाचा जी आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री है। चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं है और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है।



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here