Bihar Purnia News: Young Man Found Dead In Field, Family Alleges Murder – Bihar News – Bihar News:खेत में युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजन बोले

0
8

पूर्णिया में घर से दो किलोमीटर की दूरी पर नहर किनारे खेत में एक युवक का शव मिला है। युवक के गले में रस्सी लपटी हुई थी। वहीं शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने बाजार जाने के दौरान रास्ते में साइकिल हटाने के विवाद में हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सैंपल कलेक्ट किया की है। घटना धमदाहा थानाक्षेत्र के तरौनी नहर के किनारे हुई है। मृतक की पहचान धमदाहा थानाक्षेत्र के किशनपुर बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 08 रिझा टोल निवासी बंदे उरांव के पुत्र शरत उरांव (34 वर्षीय) के रूप में हुई है।

Trending Videos

दोस्त के साथ घूमने के लिए बाजार गया था

परिजनों ने बताया कि शरत अपने एक चचेरे भाई नीरज कुमार और अपने एक दोस्त के साथ घूमने के लिए बाजार गया था। बाजार से लौटने के दौरान अपने दोस्त को घर छोड़कर पैदल ही दोनों भाई घर लौट रहा था। लौटने के दौरान सड़क के बीचों बीच कुछ लोग साइकिल लगाकर खड़ा था। शरत ने साइकिल हटाने को कहा, जिससे विवाद हो गया और उन लोगों ने दोनों भाई के ऊपर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट को देखकर नीरज तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला और घटना की जानकारी परिजनों को दी।

कभी सीएम नीतीश कुमार के दोस्त, फिर दुश्मन भी रहे थे ‘दादा’; दिग्विजय सिंह की पुण्यतिथि आज

घर से दो किमी दूर मिला शरत उरांव का शव

घटना की जानकारी के बाद परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे वहां पर नीरज नहीं थे। आसपास काफी खोजबीन भी की गई लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। सोमवार को घर से दो किलोमीटर की दूरी स्थित तरौनी नहर के पास अज्ञात लाश मिला। जिसकी पहचान शरत उरांव के रूप में की गई। उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस और एफएसएल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है। वहीं धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि शव के गले में रस्सी लपटी हुई थी, जिससे यह प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज किया जाएगा।

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here