नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के नई पोखर मोहल्ले में एक जमीन कारोबारी की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उसके शव को ईंट से बांधकर कुएं में फेंक दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृत की पहचान 32 वर्षीय नीरज उर्फ झुन्नु के रूप में हुई है, जो नई पोखर निवासी स्वर्गीय विजय सिंह का पुत्र था। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम, नीरज खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से बाहर निकला था। रात्रि करीब 9:00 बजे उसका फोन स्विच ऑफ हो गया, जिससे परिजन चिंतित हो उठे। परिवार और स्थानीय लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद, मोबाइल लोकेशन के आधार पर राजगीर थाना में सूचना दी गई।
पुलिस और परिजन जब मोहल्ले के बाहर स्थित एक कुएं के पास पहुंचे, तो नीरज की चप्पल और अन्य सामान बिखरे हुए पाए गए। कुएं में शव के कुछ अंग दिखाई दे रहे थे, और पैरों में ईंट बंधी हुई थी। कुएं से शव निकालने पर गला दबाकर हत्या की आशंका जताई गई, और पैर में ईंट बांधकर शव को कुएं में फेंका गया था।
24 को नीरज का फलदान होने वाला था
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतीत होता है कि अपराधियों ने नीरज को गांव से बाहर बुलाकर गोली मारी है। घटनास्थल पर खून के निशान और अन्य साक्ष्य मिले हैं। इस बात की पुष्टि करते हैं कि नीरज ने अपराधियों से खुद को बचाने का प्रयास किया था। नीरज उर्फ झुन्नु जमीन का कारोबारी था और महिंद्रा का एजेंसी भी चलाता था। इस महीने की 24 मार्च को उसका तिलक फलदान होने वाला था, जिससे परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन इस घटना ने परिवार और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया
हत्या की सूचना के बाद, राजगीर थाना अध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। शव को कुएं से बाहर निकाला जा रहा है, और आसपास खून के निशान पाए गए हैं। मृतक की चप्पल, चश्मा और एक नाइन एमएम का कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद, गुस्साए ग्रामीणों ने राजगीर-गिरियक मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। वे दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और न्याय की अपेक्षा कर रहे हैं।
Land For Jobs Case: मीसा भारती के साथ ईडी दफ्तर पहुंचीं राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव से भी चल रही पूछताछ