Bihar News Fire Broke Out In Bike Agency In Vaishali Due To Short Circuit Many Bikes Burnt – Amar Ujala Hindi News Live

HomeIndiaBiharBihar News Fire Broke Out In Bike Agency In Vaishali Due To...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Bihar News Fire broke out in bike agency in Vaishali due to short circuit many bikes burnt

जली हुई बाइक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वैशाली जिले में बेलसर थाना क्षेत्र के बेलसर बाजार स्थित हीरो मोटर साइकिल के कावेरी नामक एजेंसी में अचानक आग लग गई। बंद एजेंसी से धुआं निकलते देख लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा स्थानीय थाना और फायर ब्रिगेड टीम को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हुई है। 

Trending Videos

बताया गया कि एजेंसी के अंदर बंद सारा मोटर साइकिल जलकर खाक में तब्दील हो गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया गया कि मंगलवार के दिन एजेंसी के मालिक के द्वारा एजेंसी को बंद कर चला गया था। लेकिन जैसे ही एजेंसी बंद हुई, उसके थोड़ी ही देर बाद एजेंसी से धुआं निकालने लगा, जिसे देखने के बाद स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा एजेंसी के मालिक को भी इसकी सूचना दी गई। सूचना पाते ही तमाम एजेंसी के कर्मचारी और मलिक भागे-भागे एजेंसी पर पहुंचे। जहां पर फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में लगी हुई है। 

आग बेकाबू हो चुकी है, एजेंसी के अंदर रखे हुए गाड़ी में आग लगने के कारण आग के लपेटे काफी ऊंचे उठ रही हैं। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं, जो आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग मोटरसाइकिल के एजेंसी में लगा हुआ है, जिस पर काबू पाने के लिए काम किया जा रहा है। जल्दी काबू पा लिया जाएगा, कितने की क्षति हुई है, इसका अभी आकलन नहीं हो सकता है। वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon