Bihar News: Bihar Government Transferred Seven Ips Officers; Manoj Kumar Tiwari Became Sp Of Siwan – Amar Ujala Hindi News Live

0
7

बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग का दौर जारी है। नीतीश सरकार ने इस बार भारतीय पुलिस सेवा के सात अधिकारियों का तबादला किया है। गृह विभाग की आरक्षी शाखा की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार तिवारी की हो रही है। उन्हें सीवान का नया एसपी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह अपराध अनुसंधान विभाग के एसपी थे। वहीं सीवान के वर्तमान एसपी अमितेश कुमार को विशेष शाखा (सुरक्षा) का एसपी बनाया गया है। 

Trending Videos

जितेंद्र राणा बने केंद्रीय क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक

इनके अलावा 2002 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश राठी को विशेष शाखा का पुलिस महानिरीक्षक अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि वह तकनीकी सेवाएं एवं संचार बिहार के पुलिस महानिरीक्षक बने रहेंगे। वहीं 2005 के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र राणा को केंद्रीय क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। वह अपने पदस्थापन की प्रतीक्षा में पुलिस मुख्यालय में तैनात थे। वहीं 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी गरिमा महिला को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। वह इससे पहले केंद्रीय क्षेत्र पटना की पुलिस महानिरीक्षक थीं। 

आजादी के 76 साल बाद पटना से कनेक्ट हुआ दियारा इलाका, सीएम नीतीश कुमार बोले- सपना साकार हो गया

के रामदाम को अपराधी अनुसंधान विभाग का एसपी बनाया

2006 बैच की आईपीएस अधिकारी एस प्रेमलथा को पुलिस महानिरीक्षण तकनीकी सेवाएं एवं संचार, पटना का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। इससे पहले वह निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की पुलिस महानिरीक्षक थीं। वहीं 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी के. रामदाम को अपराधी अनुसंधान विभाग का एसपी बनाया गया है। रामदास बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में एसपी सह सहायक निदेशक थे। 

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here