Bihar Home Guard Physical Test in Bhagalpur: 17 मई से शुरू होगी भागलपुर में भर्ती प्रक्रिया, इस स्टेडियम में होगा फिजिकल टेस्ट | Bihar Home Guard Physical Test in Bhagalpur Starts From 17 may TMBU Stadium

0
13

29 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया आवेदन 

भागलपुर में होमगार्ड की कुल 666 सीटों पर भर्ती होने वाली है। वहीं इस भर्ती के लिए कुल 29,761 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदन करने वालों में 23,593 पुरुष, और 6,164 महिला और 4 ट्रांसजेंडर हैं। 

यह भी पढ़ें

 

रिजल्ट देखने के लिए इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत, नोट कर लें, जानिए कब तक जारी होंगे नतीजे

कहां होगा फिजिकल टेस्ट का आयोजन 

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार होमगार्ड भर्ती फिजिकल टेस्ट का आयोजन भागलपुर के टीएमबीयू स्टेडियम में होगा। जिला प्रशासन की ओर से इस स्टेडियम का नाम चुना गया है। रविवार के दिन भर्ती प्रक्रिया का आयोजन नहीं किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें

 

जेईई एडवांस एडमिट कार्ड आज होगा जारी, नाम, रोल नंबर समेत ये जानकारी चेक कर लें

यहां देखें किन जिलों के लिए कितनी सीट्स पर निकली भर्ती 

पटना के लिए 1479 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वहीं नालन्दा के लिए 812 सीट्स पर। इधर, भोजपुर के लिए 511, रोहतास के लिए 559, बक्सर- 312, कैमूर/भभुआ 241, गया- 909, नवादा- 361, जहानाबाज- 317, अरवल- 0, औरंगाबाद- 217, मुजफ्फरनगर- 296, सीतामढी- 439, शिवहरी- 78, छपरा- 690, सिवान – 231, गोपालगंज- 395, मोतिहारी- 474, बेतिया- 311, बगहा- 0, दरभंगा- 741, समस्तीपुर- 731, मधुबनी- 607, पूर्णियां- 280, कटिहार – 484, अररिया – 122, किशनगंज- 280, सहरसा – 74, सुपौल – 144, मधेपुरा- 193, भागलपुर- 666, बॉका- 294, नवगछिया- 0, मुंगेर- 171, जमुई- 257, लखीसराय- 123, शेखपुरा- 192, खगड़िया 111, बेगूसराय के लिए 422 पदों पर आवेदन किए गए हैं।

महिलाओं और अन्य के लिए इतनी सीटें आरक्षित

इस भर्ती के तहत महिलाओं के लिए भी सीटें आरक्षित की गई हैं। विभाग की ओर से इस भर्ती में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत सीट आरक्षित हैं। गैर आरक्षित महिला, आर्थिक रूप से कमजोर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित कर दी गई हैं। कुल रिक्तियों में महिलाओं के लिए 5094 सीटें आरक्षित की गई हैं। वहीं 6006 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं, 1495 पद ईडब्ल्यूएस, 2399 एससी, 159 एसटी, 2694 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1800 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here