{“_id”:”6789cbb298e0df4c4d0e66bd”,”slug”:”bihar-dead-body-of-a-cook-found-in-the-hostel-of-a-government-institute-in-gopalganj-suicide-fsl-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: सरकरी संस्थान के हॉस्टल में रसोइया की लाश पंखे से झूलती मिली, आत्महत्या की आशंका; सैंपल ले गई FSL”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कमरे में मिली राधिका कुमारी की लाश। – फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
गोपालगंज जिले के थावे स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हॉस्टल में खाना बनानेवाली रसोइया की पंखे से झूलती हुई लाश मिली है। मृत रसाेइसा की पहचान राधिका कुमारी के रूप में हुई। वह जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन मौजे गांव निवासी दिवंगत अमरजीत राम की 18 वर्षीय पुत्री थी। घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला।
Trending Videos
फोरेंसिक टीम को इस बात की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद टीम के पहुंचने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जांच की। फोरेंसिक जांच के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। वहीं, कमरे से पंखा के पास दुपट्टा का बना फंदा और मृतका का मोबाइल बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि जिले के डायट थावे में शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण चल रहा है। यहां खाना बनाने के लिए राधिका कुमारी समेत अन्य युवतियों को रसोइया के तौर पर काम करने के लिए रखा गया था। जिस कमरे में खाना बन रहा था, उसके बगल में राधिका रहती थी। राधिका कुमारी ने सुसाइड करने से पहले अपने मोबाइल में अपना वीडियो बनाया है। उसके बाद आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम पहुंची। फोरेंसिक टीम जांच-पड़ताल करते हुए दुपट्टे का टुकड़ा और कपड़े एकत्रित कर ले गयी। पुलिस हर बिंदु पर जांच-पड़ताल कर रही है। लड़की की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल था। परिजनों ने कहा कि जल्दी छुट्टी नहीं मिलती थी। मौत की सूचना परिजनों को फोन से दी गयी।