Bihar Budget Session Live: Opposition Mla Protest; Bihar Vidhan Sabha Budget, Nitish Kumar Bjp Jdu Rjd Cpi Ml – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar Budget Session Live:भाजपा ने कहा

0
9

12:06 PM, 10-Mar-2025

राजद के वरीय नेता अवध बिहारी ने ललित यादव की पैरवी की

विधानसभा में अध्यक्ष नंद किशोर यादव से राजद के वरीय नेता अवध बिहारी ने ललित यादव की पैरवी की। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि सदन जबरदस्ती से नहीं चलता है। ललित यादव का तरीका गलत था, इसलिए हमने उनकी बात नहीं मानी।

11:49 AM, 10-Mar-2025

आपके कहे अनुसार नहीं चलेगा सदन

राष्ट्रीय जनता दल के विधायक विधायक ललित यादव विधायक अध्यक्ष से बहस करते हुए सदन से निकलने लगे। फिर उनको विधायक अवध बिहारी बुलाकर बैठाये। अध्यक्ष ने कहा कि सदन नियम के अनुसार ही चलेगा। आपके कहे अनुसार नहीं चलेगा।

11:28 AM, 10-Mar-2025

होली पर सियासी जंग

भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मुस्लिम भाइयों से अपील है कि जिन्हें रंग-अबीर से परहेज है वह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। साल में 52 बार जुम्मा आता है लेकिन होली एक बार ही आती है। जो मुस्लिम भाई रंग अबीर को बुरा मानते हैं वह अपने घरों में ही रहें। इधर, राजद विधायक ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग सौहार्द को बिगाड़ते आए हैं। आज भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, ऐसा नहीं होगा। यह लोग देश को बांटने की राजनीति करते हैं।

11:00 AM, 10-Mar-2025

Bihar Budget Session Live: भाजपा ने कहा- होली पर घर से न निकलें मुस्लिम भाई, राजद ने पलटवार करते हुए ऐसा कहा

बिहार विधानसभा में बजट सत्र का आज सातवें दिन है। आज तीेसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी। लंच ब्रेक के बाद वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ‘बिहार विनियोग विधेयक, 2025’ सदन में पेश करेंगे। इसके बाद पक्ष और विपक्ष के सदस्य इस पर बहस करेंगे और अंत में इसे पास किया जाएगा। इधर, विधानसभा परिसर में विपक्ष ने प्रदर्शन किया। विपक्ष ने विधायकों ने आरोप लगाया है कि सरकार ने महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मामलों में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, और वह इस मुद्दे को उठाते हुए विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया है। विपक्ष का कहना है कि राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाएं और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों पर सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। 



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here