Big changes in Congress for Mission-2024… Congress in charge of many states changed

HomePoliticsBig changes in Congress for Mission-2024… Congress in charge of many states...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मिशन-2024 के लिए कांग्रेस में बड़े बदलाव…. कई राज्यों के कांग्रेस प्रभारी बदले

2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कई राज्यों के प्रभारी बदल दिए हैं.. कुछ नेताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं… प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी कांग्रेस प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है…  हालांकि वो महासचिव बनी रहेंगी… प्रियंका की जगह अविनाश पांडे को यूपी की जिम्मेदारी दी गई है.. उधर, सचिन पायलट छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बने हैं… रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र, देवेंद्र यादव को पंजाब और रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक का प्रभार मिला है.. जयराम रमेश कम्युनिकेशन, मुकुल वासनिक संगठन के महासचिव और माणिकराव ठाकरे को गोवा की जिम्मेदारी दी गई है.. असम के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश और दीपक बाबरिया के पास दिल्ली और हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार है…. जीए मीर झारखंड के प्रभारी महासचिव बने हैं, उन्हें पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार दिया है.. दीपा दासमुंशी को तेलंगाना के अतिरिक्त प्रभार के साथ केरल और लक्षद्वीप का महासचिव बनाया गया है… कुमारी शैलजा को उत्तराखंड का प्रभारी महासचिव बनाया गया.. शनिवार को ही कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मैनिफेस्टो कमेटी का गठन किया है.. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सीनियर लीडर पी चिदंबरम इसके अध्यक्ष बनाए गए हैं.. छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव कमेटी के संयोजक होंगे…. 16 सदस्यीय इस कमेटी में प्रियंका गांधी वाड्रा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, जयराम रमेश और शशि थरूर भी शामिल हैं..  वहीं, कांग्रेस ने एक रेजोल्यूशन पास किया है। इसके मुताबिक जनता को मोदी सरकार की कथनी-करनी में अंतर बताया जाएगा..  मैनिफेस्टो कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, मणिपुर के पूर्व डिप्टी CM गायखंगम, लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई, ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के चीफ प्रवीण चक्रवर्ती, इमरान प्रतापगढ़ी, के राजू, ओंकार सिंह मरकाम, रंजीत रंजन, जिग्नेश मेवाणी और गुरदीप सप्पल शामिल हैं.. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिली हार के बाद कांग्रेस की नजर 2024 लोकसभा चुनाव पर है. पार्टी ने गुरुवार 21 दिसंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई थी, जिसमें लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई..  एक दिन बाद यानी 22 दिसंबर को कांग्रेस ने मैनिफेस्टो कमेटी के गठन की घोषणा कर दी… CWC की बैठक में एक रेजोल्यूशन पास किया गया है.. इसमें कहा गया कि पार्टी मोदी सरकार की कमजोरियों को उजागर करेगी… प्रधानमंत्री मोदी के दावों और जमीनी हकीकत में काफी अंतर है… सामाजिक ध्रुवीकरण काफी ज्यादा हो गया है और इसका इस्तेमाल चुनाव में जीत के लिए किया जा रहा है। रेजोल्यूशन में ये भी कहा गया कि लोकतंत्र चरमरा गया है.. लोकतंत्र पर ही हमला हो रहा है और संविधान के तहत नागरिकों को मिली आजादी छिन गई है.. इन मुद्दों पर बात होनी चाहिए.. वहीं पंजाब कांग्रेस इंचार्ज के तौर पर देवेंद्र यादव को लाया गया है.. देवेंद्र दिल्ली के कांग्रेस नेता है… कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं…. देवेंद्र यादव अभी तक उत्तराखंड कांग्रेस के इंचार्ज थे..  ये परिवर्तन ऐसे वक्त में हुआ है, जब I.N.D.I.A. को लेकर पंजाब में AAP और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है.. अब देखना होगा कि इन बदलावों से कांग्रेस के लिए 2024 की राह कितनी आसान होगी…

‘मिशन-24’ से पहले कांग्रेस में बड़े बदलाव

प्रियंका से UP की जिम्मेदारी वापस ली, महासचिव बनी रहेंगी

 पायलट को छत्तीसगढ़ का जिम्मा

कांग्रेस के इस बदलाव से बदलेगी तस्वीर ?

#congress #loksabha #elections #priyankagandhi #UP #maharashtra #punjab #india #indiangov #2024 #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon