Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Best Scooty Under 80000: अच्छी स्कूटी मार्केट में खरीदने जाओ तो 1 लाख रुपये खर्च हो जाते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आप सिर्फ 75 हजार में हीरो की धमाकेदार स्कूटी खरीद सकते हैं.
हीरो डेस्टिनी प्राइम
Best Scooty Under 80000: स्कूटी खरीदने का मन बना रहे हैं और कम दाम में बेहतर परफॉर्मेंस वाली स्कूटी की तलाश में है, तो यह स्कूटी आपके लिए बेहद शानदार हो सकती है. हीरो मोटर कॉप की डेस्टिनी 125 प्राइम स्कूटी इस वेरिएंट में सबसे सस्ती और किफायती स्कूटीयों में से एक है. इस स्कूटी की एक्स शोरूम प्राइस 75000 से शुरू हो जाती है. इसकी कीमत पर यह देश की सबसे सस्ती 125cc स्कूटी है. बेहतरीन लुक के साथ दमदार माइलेज में यह स्कूटी इस सेगमेंट की सभी स्कूटीयों को पीछे छोड़ रही है.
हीरो मोटर कॉप डेस्टिनी 125 प्राइम स्कूटी
हीरो डेस्टिनी प्राइम 125 में कंपनी की तरफ से 124.6 सीसी का इंजन दिया गया है. जो की एक एयर कूलर इंजन सस्पेंशन के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटी 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. इस स्कूटी में 10-इंच के स्टील रिम्स दिए गए हैं. स्कूटी में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है. ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक सेटअप कॉम्बी ब्रेक फीचर के साथ आता है.
सिंपल और शानदार है डिजाइन
हीरो के इस स्कूटी की डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन काफी सिंपल रखा गया है. कंपनी ने इसमें हैलोजन हेडलाइट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, सिंगल-पीस ग्रैब रेल और एक सिंगल-टोन सीट दी है. इसमें एक अंडर सीट चार्जिंग पोर्ट, एक अंडर सीट लैंप, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर और एक सेमी-डिजिटल कंसोल जैसे फीचर्स भी मौजूद है.
इसे भी पढ़ें – ये हैं सबसे दमदार स्कूटी और बाइक, माइलेज के मामले में सबसे आगे, धमाकेदार हैं सारे फीचर्स
इंजन भी पावर फुल
124.6cc इंजन पावर वाली यह स्कूटी एयर-कूल्ड इंजन से संचालित होता है जो 9 Bhp की तक की पॉवर और 10.36Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है. स्कूटर के इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा इसका वजन 115 किलोग्राम है. इसमें 5 लीटर के ईंधन टैंक की क्षमता है. नया हीरो डेस्टिनी 125 प्राइम दो रंग विकल्पों में उपलब्ध है जिसमें पर्ल सिल्वर व्हाइट और नेक्सस ब्लू नोबेल रेड शामिल है.
Azamgarh,Uttar Pradesh
January 23, 2025, 10:29 IST