Ben Stokes not selected for India tour and Champions Trophy 2025 recovering injury England full squad

HomesuratSportsBen Stokes not selected for India tour and Champions Trophy 2025 recovering...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

ગોંડલના ગૌ પાલકે રૂ.42 લાખમાં ખરીદ્યો નંદી

https://www.youtube.com/watch?v=wDucoRpoEmEગીર ગૌ જતન સંસ્થાનાં સંસ્થાપક દ્વારા નંદી ખરીદવામાં આવ્યો રજવાડી નશલનાં નદીમાં અનેક પ્રકારની છે ગુણવતા આગામી સમયમાં 1100 ગાયોનું હર્ટ બનાવાશે આજના ખેડૂતો જ્યારે પ્રાકૃતિક...

Champions Trophy 2025 England Squad: इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही भारत दौरे के लिए भी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी. लेकिन इस लिस्ट में दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स का नाम गायब है. स्टोक्स को न तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया और न ही भारत दौरे के लिए टीम में जगह मिली. स्टोक्स कई मौकों पर ऑलराउंडर की भूमिका निभा चुके हैं. लेकिन वे फिलहाल टीम से बाहर हैं. स्टोक्स के बाहर होने के कारण पर अहम जानकारी मिली है.

दरअसल बेन स्टोक्स इंजरी की वजह से फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. स्टोक्स तब से अभी तक मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं. उन्हें ठीक होने में अभी और वक्त लगेगा. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्टोक्स को इसी वजह से भारत दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दी है. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रखा है. आईसीसी ने इसको लेकर अपनी वेबसाइट पर जानकारी शेयर की है.

स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए कब खेला था आखिरी वनडे –

बेन स्टोक्स इंग्लैंड की वनडे टीम से काफी वक्त से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी वनडे नवंबर 2023 में खेला था. जबकि आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में खेला था. लेकिन वे टेस्ट टीम का जरूर हिस्सा रहे हैं. स्टोक्स ने इसी साल 14 दिसंबर से शुरू हुए टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का हिस्सा थे. हालांकि वे इसी मैच में चोटिल भी हुए थे.

अब तक ऐसा रहा है स्टोक्स का प्रदर्शन –

स्टोक्स इंग्लैंड के लिए 114 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 3463 रन बनाए हैं. स्टोक्स ने 5 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 182 रन है. वे बॉलिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं. स्टोक्स ने 74 विकेट भी झटके हैं. उनका एक मैच में 61 रन देकर 5 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.

यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 Squad: इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी टीम ने चौंकाया, इन 3 खिलाड़ियों एंट्री करेगी हैरान



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon