बांग्लादेशी सांसद की हत्या, हनीट्रैप का जाल और दोस्त की साजिश… हत्याकांड की INSIDE STORY-bangladesh-mp murder news

HomeBlogबांग्लादेशी सांसद की हत्या, हनीट्रैप का जाल और दोस्त की साजिश... हत्याकांड...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

दोस्त की साजिश,हनीट्रैप का जाल-bangladesh-mp murder news

बांग्लादेशी सांसद की हत्या की INSIDE STORY

दोस्त ने ही खौफनाक हत्याकांड की साजिश रची

सिहरन पैदा करने वाले एक के बाद एक कई खुलासे 

कई महीने पहले रची गई हत्या की साजिश

सांसद के दोस्त अख्तरुज्जमां शाहीन ने रची पूरी साजिश-bangladesh-mp murder news

60 किलो गोल्ड बना हत्याकांड की पूरी वजहबांग्लादेशी सांसद को कोलकाता में दर्दनाक मौत दी गई.. इस हत्याकांड के पीछे महीने की प्लानिंग, हनीट्रैप का जाल और एक दोस्त की गहरी साजिश थी… कैसे इस पूरे हत्याकांड की साजिश रची, कैसे इसे अंजाम दिया.. इस वीडियो के जरिए हम आपको सिलसिलेवार तरीके से इस खौफनाक हत्याकांड की कहानी बताएंगे.. नमस्कार आप देख रहे हैं  AIRR NEWS…-bangladesh-mp murder news

एक लड़की की आवाज़ सुनकर अगर 56 साल के बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अज़ीम उस रोज़ लड़की से मिलने नहीं जाते, तो शायद आज वो ज़िंदा होते.. कोलकाता में सांसद के क़त्ल को लेकर सिहरन पैदा करने वाली कहानी सामने आई है.. ऐसी कहानी जिसमें सांसद को पहले हनीट्रैप में फंसाया गया और फिर उनकी जान लेकर लाश के टुकड़े-टुकड़े कर डाले गए. और तो और इस काम के लिए मास्टरमाइंड ने ख़ास तौर पर एक कसाई को मुंबई से बुला कर इसी काम पर लगाया था… नकाबपोश क़ातिल के साथ झाड़ियों में सांसद महोदय की लाश के टुकड़ों की तलाश जारी है..

सांसद के क़त्ल के सबूत सीसीटीवी फुटेज में क़ैद हैं.. क़ातिलों की तस्वीर, कैमरे में नजर आता वो सूटकेस, जिसमें लाश निपटाई गई और लाश के साथ-साथ मक़तूल के जूतों तक को ठिकाने लगा देने की कोशिश भी सामने आ गई. कोलकाता से ढ़ाका तक फैली बांग्लादेश के एक सांसद अनवारुल अज़ीम के क़त्ल की तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, सिहरन पैदा करने वाले खुलासे हो रहे हैं. जिसमें गोल्ड स्मगलिंग से लेकर, कसाई के हाथों लाश के टुकड़े करवाने की प्लानिंग, हनीट्रैप का जाल और 5 करोड़ की सुपारी जैसी कई अजीब और दिमाग घुमाने वाली चीज़ें हैं..

मास्टरमाइंड ने इसकी साज़िश वैसे तो महीनों पहले बुन ली थी, लेकिन इसकी शुरुआत एक लड़की के टेलीफ़ोन कॉल से हुई. 56 साल के सांसद अनवारुल आज़िम को जब फोन पर एक लड़की ने दिलकश आवाज़ में खुद से मिलने की दावत दी, तो सांसद साहब दिल के हाथों मजबूर हो गए. जनाब अपने मुल्क यानी बांग्लादेश से भागे-भागे ट्रेन में बैठकर दर्शना-गेडे बॉर्डर होते हुए फौरन भारत पहुंच गए. यहां एक दिन अपने दोस्त के घर में रुके, इलाज के लिए भारत आने की कहानी सुनाई और अगले ही दिन डॉक्टर के पास जाने की बात कह कर सीधे पहुंच गए उसी लड़की के पास, जिसने सांसद महोदय को खुद से मिलने के लिए इनवाइट किया था.

और बस यही उनकी ज़िंदगी की आख़िरी गलती साबित हुई.. सिर्फ एक लड़की से मिलने के चक्कर में सांसद महोदय क़ातिलों के जाल में ऐसे फंसे कि चंद घंटों के अंदर उनकी जान लेकर कातिल उनकी लाश के टुकड़े-टुकड़े कर उन्हें किश्तों में ठिकाने लगाने लगे, बल्कि अब तो पता चला है कि कातिलों ने उनके शरीर के कुछ हिस्सों को ‘मिंस मीट’ यानी पीस कर तकरीबन पेस्ट बना दिया था, ताकि उन्हें फेंकने में सुविधा हो… बांग्लादेशी सासंद अनवारुल अजीम के कत्ल की तफ्तीश में जो अब जो जानकारी सामने आ रही है, वो सिर्फ़ चौंकाने वाली ही नहीं, बल्कि रौंगटे खड़े करने वाली है. पता चला है कि अनवारुल अज़ीम को क़ातिलों ने पहले हनीट्रैप में फंसाया और फिर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. और इस भयानक क़त्ल की साज़िश रची उनके बचपन के दोस्त और बिजनेस पार्टनर अख्तरुज्जमां शाहीन ने, जो मूल रूप से एक बांग्लादेशी है लेकिन अमेरिका में रहता है.

सांसद महोदय के क़त्ल के पीछे की वजहों पर बात करेंगे, लेकिन पहले ये समझ लीजिए कि इस पूरी साज़िश को अंजाम कैसे दिया गया?.. अख्तरुज्जमां शाहीन के साथ सांसद महोदय की रुपये-पैसों को लेकर अनबन चल रही थी. वो पिछले कई महीनों से सांसद महोदय यानी अनवारुल अजीम का क़त्ल करने की साज़िश रच रहा था. और इस काम के लिए उसने पूरे 5 करोड़ बांग्लादेशी टाका की सुपारी भी दी थी. इसी साज़िश के तहत वो पहले 30 अप्रैल को अपनी एक गर्लफ्रेंड सिलिस्टा रहमान के साथ कोलकाता पहुंचा. यहां उसने न्यू टाउन इलाके में संजीव गार्डन सोसायटी में एक आलीशान फ्लैट किराये पर लिया और गर्लफ्रेंड के साथ-साथ बाकी के क़ातिलों को पूरी साजिश समझाई. इस बीच उसने बांग्लादेश के ही दो और किराये के क़ातिलों से बात की… 

वो सुपारी किलर थे अमानुल्ला अमान और फैसल अली. तय ये हुआ कि सिलिस्टा रहमान पहले खूबसूरती का चारा फेंक कर सांसद अनवारुल अज़ीम को संजीव गार्डन के इस फ्लैट में बुलाएगी और फिर बाकी के क़ातिल उनका काम तमाम कर देंगे क़त्ल से 3 दिन पहले यानी 10 मई को पूरी साज़िश को फाइनल टच देने के बाद वो बांग्लादेश लौट गया. हालांकि कुछ सूत्रों को शक है कि वो क़त्ल के दौरान भी भारत में ही था और काम हो जाने के बाद यहां से निकला. उधर, तैयारी पूरी हो जाने के बाद उसकी गर्लफ्रेंड सिलिस्टा रहमान ने एमपी साहब के सामने हनीट्रैप का चारा फेंका. एमपी साहब 12 मई को भारत चले आए. कोलकाता पहुंचे और अगले ही दिन सिलिस्टा से मिलने संजीव गार्डन के उस फ्लैट में पहुंच गए. जहां पहले क़ातिलों ने उनका गला घोंटा, उनके सिर पर भारी चीज़ से वार किया और फिर जब उनकी मौत हो गई, तो फिर लाश ठिकाने लगाने के काम में लग गए.. पुलिस को संजीव गार्डन के फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में इन लोगों इन सारी करतूतों की सीसीटीवी तस्वीरें भी मिली हैं.

इसी बीच पुलिस ने कोलकाता में जुबेर नाम के एक टैक्सी ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है, जिसकी गाड़ी का इस्तेमाल कथित तौर पर लाश निपटाने के लिए किया गया. अब कोलकाता पुलिस ने भारत में गिरफ्तार आरोपी जेहाद हवलदार को लेकर भांगोड़ इलाके के बागजोला नाले में सांसद की लाश के टुकड़ों की तलाश शुरू कर दी है.. अब बात इस वारदात के मोटिव की.. हालांकि इस मामले में मास्टरमाइंड अख्तरुज्जमां शाहीन की गिरफ्तारी अभी बाकी है. लेकिन क़त्ल में शामिल उसके गुर्गों और गर्लफ्रेंड के हवाले से अब कोलकाता और बांग्लादेश की पुलिस साज़िश के धागों को सुलझाने में लगी है.

पुलिस को पता चला है कि शाहीन का सांसद महोदय से गोल्ड स्मगलिंग के पैसों को लेकर कुछ विवाद चला आ रहा था. असल में शाहीन बांग्लादेश का एक कुख्यात गोल्ड स्मगलर है और सांसद अख्तुरज्जमां शाहीन के खास दोस्त थे. दोस्ती के साथ-साथ दोनों में कारोबारी रिश्ते भी थे, लेकिन शाहीन के स्मगलिंग कर लाए गए करीब 60 किलो सोने की खेप कहीं गायब हो गई थी और वो इसे लेकर सांसद अनवारुल अज़ीम पर शक करता था

और बस इसी बात को लेकर दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गई थी. बांग्लादेश पुलिस ने वहां पकड़े गए तीनों आरोपियों यानी हनीट्रैप गर्ल और दो आरोपी क़ातिल अमानुल्ला अमान और फैसल अली को रिमांड पर लिया है, ताकि उनसे पूछताछ कर पूरी साज़िश को समझा जा सके. इधर, कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कसाई जेहाद की रिमांड ली है, ताकि उससे क़त्ल की साज़िश, वारदात के सिलसिले के साथ लाश ठिकाने लगाए जाने की बातों को लेकर पूछताछ की जा सके.. यानि एक हनीट्रैप के जाल में फंसकर एक सांसद ने अपनी जान गंवा दी…. ऐसी ही बाकी खबरों को देखने के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ..

TAGS

anwarul azim murder kolkata,kolkata police anwarul azim murder,kolkata,bangladesh mp death,anwarul azim murder,mp anwarul azim murder,anwarul azim murder case,anwarul azim anar murder,bangladesh mp anwarul azim,mp anwarul azim murder case,anwarul azim anar murder news,bangladesh mp anwarul azim murder,bangladesh mp,bangladeshi mp died,bangladesh mp murder case,bangaldesh mp murder#airrnews

RATE NOW
wpChatIcon