कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद की किसने की हत्या, कई सवालों के जवाब तलाश रही CID-bangladesh mp latest update

HomeBangladeshकोलकाता में बांग्लादेशी सांसद की किसने की हत्या, कई सवालों के जवाब...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

बांग्लादेशी सांसद की कोलकाता में हत्या -bangladesh mp latest update

आवामी लीग के सांसद थे अनवारुल अजीम अनार

CID ने सांसद की हत्या की बात कही

भारत इलाज कराने आए थे सांसद अनवारुल

अनवारुल 13 मई को कोलकाता से लापता हुए

ढाका से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया

आखिर किसने की सांसद की हत्या ?-bangladesh mp latest update

बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनार कोलकाता के एक फ्लैट में मृत पाए गए हैं. उनकी मौत को लेकर बंगाल सीआईडी ने चौंकाने वाली जानकारी दी है. सीआईडी ने कंफर्म किया है कि तीन बार के बांग्लादेशी सांसद का मर्डर किया गया है… आखिर किसने की है हत्या, क्या थी हत्या की वजह.. नमस्कार AIRR NEWS में आपका स्वागत है… जानकारी के मुताबिक वह अपना इलाज कराने भारत आए थे और बीते कुछ दिनों से लापता चल रहे थे. उनकी तलाश के लिए इससे पहले सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था..बंगाल सीआईडी के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम कोलकाता विजिट पर आए थे. 13 तारीख से वो लापता चल रहे थे. उनकी बेटी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन जब वो संपर्क नहीं कर पाई तो उन्होंने भारत में अपने परिचित गोपाल विश्वास से संपर्क किया. इसके बाद उन्होंने बारानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट ने एक एसआईटी बनाकर पूरे मामले की जांच शुरू की. -bangladesh mp latest update

अधिकारी ने बताया कि हमें बंगाल सरकार के माध्यम से विदेश मंत्रालय का एक पत्र मिला था. इसके बाद आज हमको एक इनपुट मिला कि उनका मर्डर कर दिया गया है. उसके बाद हमने इस फ्लैट का पता लगाया. हम इस मामले के खुलासे के लिए मजबूती से जांच कर रहे हैं. इस मामले की जांच अब सीआईडी कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा..वहीं बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका में अपने आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या कर दी गई है.

इस संबंध में बांग्लादेश में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. भारत सरकार जांच में सहयोग कर रही है..योजना बनाकर सांसद की हत्या की गई है. कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायोग के एक शीर्ष अधिकारी अनवारुल ने बताया कि सांसद इलाज के लिए 12 मई को कोलकाता आए थे. सांसद अनवारुल 13 मई को कोलकाता से लापता हो गए थे..बता दें कि अजीम 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे. तभी से उनके परिवार से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा था. उनका फोन भी 14 मई से स्विच ऑफ था. उत्तरी कोलकाता के बारानगर पुलिस स्टेशन की जनरल डायरी में 18 मई को बांग्लादेश के सांसद के लापता होने की सूचना दर्ज है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनवारुल 12 मई को शाम लगभग सात बजे अपने एक फैमिली फ्रेंड गोपाल बिस्वास से मिलने कोलकाता में उनके घर गए थे. अगले दिन दोपहर 1.41 बजे वह डॉक्टर से मिलने का कहकर वहां से रवाना हो गए थे. उन्होंने कहा था कि वह शाम में लौटेंगे… अनवारुल ने बिधान पार्क में कलकत्ता पब्लिक स्कूल के सामने से टैक्सी ली. शाम में उन्होंने गोपाल को वॉट्सऐप मैसेज कर बताया कि वह दिल्ली जा रहे हैं और वहां पहुंचने पर कॉल करेंगे. अनवारुल ने 14 मई को बिस्वास को एक और मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने बताया कि वह दिल्ली पहुंच गए हैं और यहां कुछ वीआईपी लोगों के साथ हैं, इस वजह से उन्हें कॉल करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने यही मैसेज अपने पीए राउफ को भी भेजा.

लेकिन 17 मई को उनकी बेटी ने गोपाल बिस्वास को फोन कर बताया कि वह अपने पिता से किसी तरह से कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रही हैं. तभी से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था..  अब सांसद की हत्या किसने की .. क्या है पूरी कहानी… ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.. ऐसी ही खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ…

TAGS

bangladesh mp death latest update today,bangladesh mp latest update,bangladesh mp death news today,bangladesh mp news update today,bangladesh mp anwarul azim death,bangladesh mp death,bangladesh mp death news,bangladesh mp news today,bangladeshi mp found dead,anwarul azim anar missing,bangladesh mp anwarul azim,bangladesh mp death news live,bangladesh mp death in kolkata,bangladesh mp death news update,bangladesh,bangladesh mp,bangladesh mp live news#airrnews

RATE NOW
wpChatIcon