बांग्लादेशी MP अनवारुल अजीम की हत्या-bangladesh latest update
हत्या के बाद लाश के कई टुकड़े
आखिर किसकी है ये साजिश ?
कोलकाता में किसने किया सांसद का मर्डर ?
पूरे मामले की जांच CID कर रही है-bangladesh latest update
बांग्लादेश के सांसद की बंगाल में बेरहमी से हत्या.. हत्या के बाद किए गए लाश के कई टुकड़े… पूरे मामले की जांच में जुटी CID.. आखिर क्यों की गई हत्या, किसकी है ये साजिश… इस वीडियो में हम आपको पूरी जानकारी देंगे..नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS… बांग्लादेश से भारत आए आवामी लीग के सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम अनवर की पश्चिम बंगाल में ‘निर्ममता से हत्या’ के मामले की जांच की CID को सौंप दी गई है. इस बीच घटना में इस्तेमाल की गई एक कार जब्त कर ली गई है. फॉरेंसिक टीम ने न्यू टाउन थाने के सामने कार के अंदर से सैंपल एकत्र किए. कार के मालिक ने इसे किराए पर दिया था और फिलहाल वह न्यू टाउन पुलिस स्टेशन में है… वहीं इस मामले में लगातार अहम खुलासे हो रहे हैं. -bangladesh latest update
आरोपियों ने कितनी निर्ममता से बांग्लादेशी सांसद की हत्या की थी उसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आरोपियों ने हत्या करने के बाद उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे. अनवारुल अजीम कोलकाता विजिट पर आए थे और 13 तारीख से वो लापता चल रहे थे. उनकी बेटी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन जब वो संपर्क नहीं कर पाईं तो उन्होंने भारत में अपने परिचित गोपाल विश्वास से संपर्क किया और इसके बाद बिस्वास ने कोलकाता में शिकायत दर्ज कराई थी… बेहद निर्मम तरीके से सांसद की हत्या की गई थी..
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की 13 मई को न्यू टाउन स्थित एक फ्लैट में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारों के सिर पर खून सवार था और उन्होने सांसद के सिर पर किसी धारदार हथियार से भी वार किया. अनवारुल की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े किए गए ताकि कहीं और फेंका जा सके. इसके लिए अलग-अलग तारीखों- 14, 15 और 18 मई को फ्लैट से शरीर के टुकड़े निकाले गए.
दो लोगों को शव के हिस्सों को ठिकाने लगाने का काम दिया गया था. ये दोनों लोग फरार हैं. पुलिस के लिए शव के हिस्सों को ढूंढना मुश्किल हो गया है. पुलिस को न्यू टाउन के फ्लैट से छोटे-छोटे प्लास्टिक बैग मिले हैं और पुलिस को आशंका है कि शरीर के अंग छोटे-छोटे प्लास्टिक बैग में भरकर निकाले गए हैं… मामले की जांच कर रहे CID के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि.. ‘बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम, वो पर्सनल विजिट पर इंडिया आए हुए थे.
उसके बाद वो 13 तारीख से मिसिंग थे. उनकी बेटी ने उनसे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की, जो नहीं हो पाया. उसके बाद बेटी ने उनके सहयोगी गोपाल विश्वास को कॉल किया तो उन्होंने यहां पर एक मिसिंग की शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने एसआईटी के माध्यम से जांच शुरू की.’..दूसरी तरफ बांग्लादेश की पुलिस भी मामले को सुलझाने में जुटी है.
बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका में एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सांसद की कोलकाता स्थित आवास पर योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है. हत्या के पीछे के मकसद और अपराधी कौन हैं, इसका पता लगाने के लिए भारत और बांग्लादेश दोनों के पुलिस बल एक साथ काम कर रहे हैं. हम इसकी तह तक जाने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. वहीं पीटीआई के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब अनवर ने अपार्टमेंट में एंट्री की थी तो उसके साथ दो पुरुष और एक महिला भी थी. जबकि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि अज्ञात पुरुष और महिला 15 मई से 17 मई के बीच कई बार फ्लैट से बाहर निकले, लेकिन सांसद इसमें नहीं दिखे. पुलिस ने कहा कि सांसद के साथ फ्लैट में गए तीन लोगों में से कम से कम दो बाद में बांग्लादेश लौट गए. वहीं बांग्लादेश पुलिस ने इस बीच मामले के संबंध में ढाका के वारी इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किये जाने की पुष्टि की है… ऐसी ही खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ….
TAGS
bangladesh deputy high commission in kolkata,bangladesh mp anwarul azim death,bangladesh mp death,bangladesh mp anwarul azim,bangladesh national party,bangladesh mp death in kolkata,top bangladeshi news,bangladesh mp,bangladesh news,bangladesh,bangladesh police#airrnews