Balod News: ऑनलाइन गेमिंग में युवा किसान ने जीते 4 करोड़ रुपये, पुरे गांव में हर्ष का माहौल | Young farmer wins Rs 4 crore in online gaming

    0
    16

    यह भी पढ़ें: सहकारी बैंकों में किसानों की उमड़ी भीड़, 470 करोड़ के कृषि ऋण वितरण का लक्ष्य… गुरुर ब्लॉक के ग्राम भोथली के रहने वाले कीर्तन कुमार साहू को उसके ऑनलाइन गेमिंग और क्रिकेट के शौक ने उसे करोड़पति बना दिया। देश के लोकप्रिय लीग आईपीएल सेमीफाइनल मैच में उन्हें 4 करोड़ रुपए की इनामी राशि जीती और 39 रुपए लगाकर 4 करोड़ जीते। इस सेगमेंट में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया है। पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। कीर्तन ने बताया कि उसके कुछ सपने हैं, जिसे वो पूरा करना चाहता है।

    30 प्रतिशत कटा टैक्स, 4 करोड़ में मिले 2 करोड़ 80 लाख रुपए कीर्तन ने बताया कि उसके ऑनलाइन वैलेट पर 4 करोड़ मिले हैं। इस पर 30 प्रतिशत टैक्स कटेगा और अकाउंट में 2 करोड़ 80 लाख रुपए आएंगे। वे मूल रूप से खेती किसानी का काम करते हैं।

    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here