Baby John Varun Dhawan Keerthy Suresh Film will be released on 3000 screens in India

HomePhoto GalleryBaby John Varun Dhawan Keerthy Suresh Film will be released on 3000...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

दरअसल ‘बेबी जॉन’ को लेकर कई अहम चीजें सामने आई हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन और एटली कुमार की फिल्म ‘बेबी जॉन’ को भारत में 3000 सिनेमा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा.

दरअसल ‘बेबी जॉन’ को लेकर कई अहम चीजें सामने आई हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन और एटली कुमार की फिल्म ‘बेबी जॉन’ को भारत में 3000 सिनेमा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा.

पिंकविला से बातचीत में प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने बताया कि फिल्म को पूरे भारत में 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का रिलीज साइज 2022 में रिलीज हुई ‘दृश्यम-2’ के जैसा ही होगा. ‘दृश्यम-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी.

पिंकविला से बातचीत में प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने बताया कि फिल्म को पूरे भारत में 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का रिलीज साइज 2022 में रिलीज हुई ‘दृश्यम-2’ के जैसा ही होगा. ‘दृश्यम-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी.

बेबी जॉन के रिलीज साइज को ग्रैंड माना जा रहा है लेकिन फिल्म को फायदा इस बात पर भी निर्भर करेगा कि इसे शो कितने हासिल हो पाते हैं. बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 कमाल कर रही है तो वहीं नई रिलीज की कतार में वनवास और मुफासा भी तैयार हैं.

बेबी जॉन के रिलीज साइज को ग्रैंड माना जा रहा है लेकिन फिल्म को फायदा इस बात पर भी निर्भर करेगा कि इसे शो कितने हासिल हो पाते हैं. बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 कमाल कर रही है तो वहीं नई रिलीज की कतार में वनवास और मुफासा भी तैयार हैं.

हालांकि फिल्म के कंटेंट को लेकर मेकर्स काफी भरोसे में हैं और इसके कामयाब होने की पूरी उम्मीद कर रहे हैं. वरुण धवन और एटली कुमार ने कहा हम फिल्म के आउटपुट से काफी खुश हैं.

हालांकि फिल्म के कंटेंट को लेकर मेकर्स काफी भरोसे में हैं और इसके कामयाब होने की पूरी उम्मीद कर रहे हैं. वरुण धवन और एटली कुमार ने कहा हम फिल्म के आउटपुट से काफी खुश हैं.

एटली के मुताबिक फिल्म में कई शॉट्स ऐसे हैं जो दर्शकों को गूज बंप्स देने में कामयाब होंगे. वरुण धवन स्टारर बेबी जॉन 25 दिसंबर को भारत में थिएटर पर रिलीज होने जा रही है.

एटली के मुताबिक फिल्म में कई शॉट्स ऐसे हैं जो दर्शकों को गूज बंप्स देने में कामयाब होंगे. वरुण धवन स्टारर बेबी जॉन 25 दिसंबर को भारत में थिएटर पर रिलीज होने जा रही है.

बेबी बॉन की स्टारकास्ट की बात करें तो वरुण धवन, जैकी श्रॉफ, वामिका गाबी और कीर्थि सुरेश के साथ सान्या मल्होत्रा स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

बेबी बॉन की स्टारकास्ट की बात करें तो वरुण धवन, जैकी श्रॉफ, वामिका गाबी और कीर्थि सुरेश के साथ सान्या मल्होत्रा स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

वहीं सलमान खान के कैमियो की खबर से इस फिल्म को अच्छा खासा बज भी मिल रहा है. फिल्म की रिलीज से ठीक पहले कई अहम बातें सामने आई हैं.

वहीं सलमान खान के कैमियो की खबर से इस फिल्म को अच्छा खासा बज भी मिल रहा है. फिल्म की रिलीज से ठीक पहले कई अहम बातें सामने आई हैं.

Published at : 19 Dec 2024 04:42 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon