baby john box office collection day 3 varun dhawan movie performing low at box office getting har competition with mufasa and pushpa 2

HomeBollywoodbaby john box office collection day 3 varun dhawan movie performing low...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Baby John Box Office Collection Day 3: वरुण धवन की हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म बेबी जॉन इस क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को सिनेमाहॉल में दस्तक दे चुकी है. कलीस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान का गजब कैमियो भी है. उसके बावजूद फिल्म की कमाई ओपनिंग डे को छोड़कर हर दिन मायूस करने वाली है.

वरुण धवन की बेबी जॉन ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक, 11.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली, लेकिन अगले ही दिन फिल्म की कमाई में बहुत तेजी से गिरावट आई.

बेबी जॉन का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बेबी जॉन ने पहले दिन 11.25 करोड़ कमाए, लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई 4.75 करोड़ रुपये पर आकर ठहर गई. वहीं फिल्म की कमाई से जुड़े तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी बहुत अच्छे नहीं दिख रहे.

सैक्निल्क पर अपडेट किए गए 10:45 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 3.65 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म की टोटल कमाई 19.65 करोड़ रुपये हो चुकी है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.


पुष्पा 2 और मुफासा से भी पीछे रह गई बेबी जॉन

पुष्पा 2 को रिलीज हुए 23 दिन हो चुके हैं उसके बावजूद फिल्म की हर दिन कमाई हाल में रिलीज हुई बेबी जॉन से ज्यादा है. पिछले दो दिनों में पुष्पा 2 ने 30 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं शाहरुख खान के वॉइस ओवर के साथ हॉलीवुड फिल्म मुफासा ने 20.65 करोड़ रुपये कमाए हैं.

वरुण धवन की बेबी जॉन को रिलीज हुए सिर्फ 3 दिन हुए हैं उसके बावजूद फिल्म को 3 हफ्ते और 1 हफ्ते पहले रिलीज हुई फिल्मों से कंपटीशन मिल रहा है. न सिर्फ कंपटीशन मिल रहा है बल्कि वरुण धवन की फिल्म इन फिल्मों से पिछड़ती हुई भी नजर आ रही है.

बेबी जॉन के बारे में

बेबी जॉन 2026 में आई विजय थलापति की साउथ फिल्म थेरी की रीमेक है. फिल्म को कलीस ने निर्देशित किया है. वरुण धवन के साथ फिल्म में साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी अहम रोल में हैं. जैकी श्रॉफ फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट करीब 180 करोड़ रुपये है.

और पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 23: ‘पुष्पा 2’ बनी हर दिन डबल डिजिट में कमाने वाली फिल्म, आज खराब हो सकता है परफॉर्मेंस?





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon