अब अयोध्या की सुरक्षा होगी और मजबूत, NSG का हब बनेगा अयोध्या-Ayodhya latest update 

HomeBlogअब अयोध्या की सुरक्षा होगी और मजबूत, NSG का हब बनेगा अयोध्या-Ayodhya...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

NSG का हब बनेगा अयोध्या-Ayodhya latest update

यहां तैयार होंगे स्पेशल हथियार और तकनीक

राम मंदिर के पास बनाया जाएगा बेस

NSG का अयोध्या में देश का छठवां हब होगा

गृह मंत्रालय ने कई दौर की बैठकों के बाद लिया फैसला-Ayodhya latest update

राम की नगरी अयोध्या की सुरक्षा चाक चौबंद की जा रही है.. स्पेशल फोर्सेस और एंटी ड्रोन तकनीक से लैस होगी सुरक्षा व्यवस्था.. आखिर क्यों किया जा रहा है ऐसा आज आपको इस वीडियो में बताएंगे…नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS…. दरअसल अयोध्या में अब नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानि NSG का हब बनेगा.. NSG का यह देश में छठवां हब होगा.. -Ayodhya latest update

अभी चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और अहमदाबाद में NSG के रीजनल हब हैं… गृह मंत्रालय के एक ‌सीनियर अफसर ने यह जानकारी दी.. उन्होंने बताया कि अयोध्या के अलावा पठानकोट और केरल में भी NSG की यूनिट शुरू होंगी.. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही ये कई आतंकी संगठनों के रडार पर है.. अयोध्या में NSG यूनिट विशेष हथियार और एंटी ड्रोन तकनीक से लैस होगी.. अधिकारी ने बताया कि अयोध्या में NSG की यूनिट कुछ ही महीने में ऑपरेशनल हो जाएगी..

वहीं पठानकोट और केरल में इस साल के अंत तक यूनिट शुरू होंगी. NSG की यूनिट शुरू होने से स्थानीय पुलिस और CAPF यूनिट्स को मदद मिलेगी.. किसी भी हमले की स्थिति में NSG तुरंत जवाबी एक्शन शुरू कर सकेगा.. आपको बता दें कि अयोध्या में NSG की यूनिट शुरू करने के फैसले के पहले कई दौर की बैठकें की गईं.. अधिकारी ने बताया कि NSG की यूनिट शुरू करने के लिए तय किए गए तीनों स्थानों का चयन यहां खतरे की आशंका और आसपास के संवेदनशील जगहों से उनकी भौगोलिक निकटता के आधार पर किया गया है..

अयोध्या में अभी UPSTF और ATS की यूनिट के पास सुरक्षा की जिम्मेदारी है.. सूत्रों ने बताया कि NSG का हब राम मंदिर के पास होगा। जमीन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है.. वहीं 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से हर दिन करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.. मंदिर पर आतंकी हमले को लेकर धमकियां मिलती रहती हैं.. ऐसे में मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने NSG की यूनिट शुरू करने का फैसला लिया है.

फिलहाल श्रीराम जन्मभूमि परिसर और मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी SSF के हाथों है.. मंदिर की सुरक्षा में 200 जवान तैनात हैं.. UP सरकार ने हाल ही में PAC और पुलिस के जवानों को मिलाकर SSF गठन किया है.. वहीं मंदिर को दो बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है..प्राण प्रितष्ठा से 14 दिन पहले राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली थी.. पहले एक आईडी से इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई.. फिर 112 पर कॉल आई.. राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया..

साइबर एक्सपर्ट और सर्विलांस टीम को तुरंत एक्टिव किया.. दहशत न फैले इसलिए पुलिस ने अंदरखाने जांच की। जांच में धमकी देने वाले की लोकेशन कुशीनगर की निकली. वहीं 9 महीने पहले राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी बरेली से दी गई..इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यहां NSG हब बनाने का फैसला लिया है.. ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को होने से बताया जा सके

ऐसी ही खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ…

RATE NOW
wpChatIcon