Attempt to kill Tanashah Kim by poisoning, superpower accused

    1
    50

    Attempt to kill tanashah Kim by poisoning, superpower accused

    Tanashah Kim को ज़हर देकर मारने की कोशिश, सुपर पावर पर लगा आरोप

    उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सनक को समाप्त करने के लिए सुपर पावर अमेरिका भी उसके खिलाफ साजिश रच रहा है…उसे जान से मारने की खूफिया प्लानिंग कर रहा है…लेकिन अब अमेरिका की इस साजिश का पर्दाफाश हो चुका है…उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की हत्या से जुड़ी बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है…इसके मुताबिक किम जोंग उन को रेडियोएक्टिव जहर के जरिए मारने का प्लान था…किम जोंग उन को बायोकैमिकल हथियार के जरिए मारने की साजिश का खुलासा हुआ है…उत्तर कोरिया ने कथित तौर पर अमेरिका और दक्षिण कोरिया के एजेंट्स पर यह आरोप लगाया है… 

    किम और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 2018 में मीटिंग से पहले CIA डायरेक्टर माइक पोम्पिओ ने प्योंगयांग में उत्तर कोरियाई नेता से गुप्त रूप से मुलाकात की थी…जिसमें तानाशाह के खिलाफ इस साजिश का खुलासा हुआ था…तब किम ने पोम्पिओ से कहा था कि मिस्टर डायरेक्टर, मैंने नहीं सोचा था कि आप आएंगे…मैं जानता हूं कि आप मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं…जिस पर पोम्पिओ ने मजाक में कहा कि ‘मिस्टर, चेयरमैन मैं आपको अभी भी मारने की कोशिश कर रहा हूं…

    तानाशाह किम को पता चल चुका था कि 2017 में उनकी सत्ता को बदलने का एक प्लान एक्टिव था…अपहरणकर्ताओं और उत्तर कोरियाई शरणार्थियों के मानवाधिकारों के लिए नागरिक आयोग के CEO दोह ही-यून ने दक्षिण कोरिया से इस काम का नेतृत्व किया था…उन्हीं की अगुवाई में सनकी किम को जहर देने का प्लान बनाया गया था…कोई छोटा-मोटा जहर नहीं…सबसे खतरनाक रेडियोएक्टिव जहर…इसी के लिए दोह को साइबेरियाई शहर खाबरोवस्क में रूस की सीमा पार मौजूद साजिशकर्ता किम सियोंग इल के साथ मुलाकात करना था…डेली बीस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक दोह ने कहा कि दो से तीन साल तक मेरी बातचीत किम सियोंग इल से होती रही लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई…

    साजिशकर्ताओं ने तख्तापलट की बात फैलाने के लिए USB स्टिक और मेमोरी कार्ड के वितरण की योजना बनाई थी, जिसमें कहा जा रहा था कि किम को हटा दिया जाएगा और उसकी हत्या कर दी जाएगी…उन्होंने कहा कि सिओंग-इल को इस साजिश को रचने के लिए खतरों का भी पता था…इसे लेकर उन्होंने दोह से कहा था कि क्रांति में हमेशा बलिदान होते हैं…यानि ये साजिश इतनी बड़ी थी कि खुद साजिशकर्ता की भी जान जाने का अंदेशा था…

    पहले भी तानाशाह किन जोंग उन को जान से मारने की कोशिश हो चुकी है…अगस्त में धमाके से जुड़ी साजिश का खुलासा होने के बाद अब रेडियोएक्टिव जहर से जान लेने की साजिश ने तानाशाह किम को सतर्क होने के साथ-साथ और भी खूंखार बना दिया है…यानि दुनिया के सबसे सनकी तानाशाह का खौफ इतना बढ़ गया है कि सुपर पावर अमेरिका उसकी जान लेने पर उतारू है…वो भी सनकी के पड़ोसी और उसके सबसे सबड़े दुश्मन दक्षिण कोरिया की मदद से…जो पूरी तरह से नाकामयाब रही…लेकिन उससे भी बड़ी बात ये कि तानाशाह किम को इस साजिश की हर परत की जानकारी थी… 

    #kim #sajish #usa #poision  #politics #america #northkorea #radioactivepoison #biochemicalweapons #southkorea #donaldtrump #CIA #dohhee-eun #india #airrnews

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here