Land mafia attacked the operators of Brahma Kumari Ashram in Noida over land.

HomeAshramsLand mafia attacked the operators of Brahma Kumari Ashram in Noida over...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01 —Why are Religious Institutions Ashrams – targeted by Land Mafia Groups?

Lower 02 — The Reality of Land Mafia Attacks on Ashrams

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….नोएडा में इन दिनों भू-माफियों के हौसले बुलंद है….जब से योगी सरकार आयी है, तभी से माफिया और क्रिमिनल्स के हौसले पस्त है….ऐसे में योगी सरकार में रहते हुए भू-माफियों की ऐसी मनमानी और गुंडागर्दी पर विश्वास नहीं हो रहा है….दरअसल मामला नोएडा से जुड़ा है….नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सोरखा स्थित Brahma Kumari Ashram की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है….बताया जा रहा है कि Brahma Kumari Ashram की जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है….-Ashrams – targeted by Land Mafia Groups?

मामला तब बिगड़ा जब 9 अप्रैल को Brahma Kumari Ashram के लोग जमीन देखने पहुंचे तो भू-माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया….इस दौरान कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया….जिसके बाद पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों को तलाश की जा रही है….पीड़ित पक्ष के अनुसार, ध्यान केंद्र खोलने के लिए सोरखा गांव में Brahma Kumari Ashram ने जमीन ली थी…

Brahma Kumari Ashram के संचालकों ने ध्यान केंद्र में आये सरफाबाद निवासी सुरेंद्र यादव से बात की….इसके बाद सुरेंद्र ने जमीन के लिए उसे विकास यादव और सुरेश यादव से मिलवाया….फिर उसने जमीन के बदले 35 लाख रुपये ले लिए और पावर ऑफ अटॉर्नी भी दे दी….इसके बाद ब्रह्माकुमारी की ओर से निर्माण कार्य शुरू किया….जब भू-माफियाओं ने निर्माण कार्य रोक दिया तो कोर्ट के आदेश पर संचालकों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया…

मामले में अभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई थी कि एक वीडियो वायरल हो गया…इसमें भू-माफिया प्लॉट पर पहुंचकर Brahma Kumari Ashram के महिला-पुरुष कर्मियों से बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं…गाली-गलौज के साथ हाथापाई भी कर रहे हैं…नोएडा डीसीपी विद्या सागर का कहना है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है….आरोपी की पहचान विकास यादव के रूप में हुई है….वायरल वीडियो में दिख रहे बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है…जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा…

मामले से जुड़े सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी….योगी सरकार के रहते भू-माफियाओं की ऐसी अराजकता को लेकर सभी लोग आक्रोश में है….हालांकि पहले भी योगी सरकार ने बहुत से भू-माफियों की गुंड़ागर्दी को मिट्टी में मिला रखा है….ऐसे में  आम जनता का मानना है कि योगी सरकार भू-माफियाओं की अकड़ को कानून के सहारे तोड़ देगी….आगे पुलिस बाकी आरोपियों के ऊपर क्या कार्रवाई करेगी…ये देखना दिलचस्प होगा….क्राइम से जुड़ी ऐसी और भी खबरों के लिए देखते रहिए  AIRR NEWS………

RATE NOW
wpChatIcon