What is the AAP’s Perspective on the Conspiracy against Kejriwal ?

HomeArvind Kejriwal What is the AAP's Perspective on the Conspiracy against Kejriwal ?

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Title 02 — Understanding the Motives behind the ‘Slow Death’ Conspiracy-Arvind Kejriwal death plan

Title 03 — ‘Slow Death’: AAP’s allegation against Arvind Kejriwal’s Detractors

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS… जेल में बंद केजरीवाल की सेहत को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच बयानों की बौछारें बढ़ती ही जा रही हैं…आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि बीजेपी के इशारे पर जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है…दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और आप के बड़े नेता सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल की हेल्थ को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि…”बार-बार मांग करने के बाद भी सीएम को इंसुलिन मुहैया नहीं कराई जा रही है…केजरीवाल जी को तिहाड़ जेल में मारने की साजिश रची जा रही है, उन्हें स्लो डेथ की तरफ धकेला जा रहा है”…-Arvind Kejriwal death plan

उन्होंने आगे कहा कि ”मुख्यमंत्री खुद ही मशीन की मदद से अपने शुगल लेवल की जांच कर रहे हैं और उन्होंने जेल प्रशासन से इंसुलिन की मांग भी की है लेकिन जेल प्रशासन और डॉक्टर उन्हें इंसुलिन देने से मना कर रहे हैं…ऐसे में उनको कोर्ट में अर्जी लगानी पड़ी है…केजरीवाल के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है”…दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक लेटर के हवाले से ये भी कहा कि ”मैं आज आपको कुछ ऐसा सबूत दिखाने जा रहा हूं जिससे सभी को यह पता चल जाएगा कि कैसे केंद्र सरकार एक चुने हुए मुख्यमंत्री को मारने की साजिश कर रही है…

इनका कहना है कि हमारे यहां विशेषज्ञ और डॉक्टर हैं जो Arvind Kejriwal को देख रहे हैं लेकिन यह पत्र तिहाड़ जेल के डीजी ने 20 अप्रैल को एम्स को लिखा है…इस लेटर में तिहाड़ डीजी ने डायबिटीज के स्पेशलिस्ट की मांग की है”….वहीं तिहाड़ जेल के डीजी ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल की हेल्थ रिपोर्ट एलजी को सौंप दी है…इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जेल में अपने मेडिकल चेकअप के दौरान केजरीवाल डॉक्टरों को बता चुके हैं कि वो पिछले कुछ सालों तक इंसुलिन लेते थे लेकिन तेलंगाना के एक निजी डॉक्टर की सलाह पर वो कुछ महीनों पहले ही इंसुलिन लेना बंद कर चुके हैं…आरएमएल हॉस्पिटल की एक रिपोर्ट बताती है कि केजरीवाल को इंसुलिन लेने की सलाह नहीं दी गई थी…

वहीं मेडिसिन एक्सपर्ट ने मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य जांच के बाद कहा था कि सीएम का शुगर लेवल चिंताजनक नहीं है और फिलहाल उन्हें इंसुलिन की ज़रूरत नहीं है…जेल प्रशासन का ये भी कहना है कि तिहाड़ जेल की डिस्पेंसरी में इंसुलिन का काफी स्टॉक है और ज़रूरत पड़ने पर केजरीवाल को इंसुलिन ज़रूर दिया जाएगा…लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस रिपोर्ट पर भी शक जताया है…पार्टी की सीनियर लीडर आतिशी का कहना है कि ”जेल में बंद केजरीवाल का शुगर लेवल 300 के पार पहुंचा हुआ है ऐसे में बीजेपी के इशारे पर जेल प्रशासन सीएम को इंसुलिन नहीं दे रहा है…वहीं, दिल्ली बीजेपी के नेता इसे आप का नाटक बता रहे हैं…

उनका कहना है कि ”आम आदमी पार्टी बेवजह केजरीवाल की सेहत से जुड़ा भ्रम फैलाकर सहानुभूति से वोट पाना चाहती है,  तिहाड़ जेल की रिपोर्ट के बाद आम आदमी पार्टी की पोल खुल गई है…रिपोर्ट से ये साफ है कि अभी तक किसी भी डॉक्टर ने उन्हें इंसुलिन देने की सिफारिश नहीं की है”…ऐसे में ये तो समय ही बताएगा कि…आम आदमी पार्टी केजरीवाल की सेहत को ढाल बनाकर वोट बटोरना चाहती है या फिर जेल प्रशासन कोई गंभीर लापरवाही बरत रहा है…राजनीति से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS…..

RATE NOW
wpChatIcon