15 अप्रैल तक तिहाड़ भेजे गए केजरीवाल, जेल में मांगी खास चीजें

0
48
Arvind Kejriwal Arrest updates

दिल्ली शराब घोटाले केस में एक्शन जारी-Arvind Kejriwal Arrest updates

सीएम Arvind Kejriwal को जेल

15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल भेजे गए

तिहाड़ जेल नंबर 2 में अकेले रहेंगे

राउज एवेन्यू कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई

केजरीवाल ने जेल प्रशासन को 6 लोगों की लिस्ट दी है

गीता, रामायण, बुक हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड पुस्तक की मांग

दिल्ली की शराब आबकारी नीति केस में 1 अप्रैल को सीएम Arvind Kejriwal को 15 अप्रैल तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया गया.. वे तिहाड़ जेल नंबर 2 में अकेले रहेंगे.. 21 मार्च से जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal से जुड़े दो मामलों पर राउज एवेन्यू कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.. केजरीवाल ने जेल प्रशासन को 6 लोगों की लिस्ट दी है, जो कानून के तहत उनसे मुलाकात कर सकते हैं.. इस लिस्ट में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटा पुलकित-बेटी हर्षिता, प्राइवेट सेक्रेटरी बिभव कुमार, AAP महासचिव संदीप पाठक और एक दोस्त का नाम है.. – Arvind Kejriwal Arrest updates

इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट में ED ने दावा किया कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को विजय नायर रिपोर्ट करता था.. ED ने कहा कि केजरीवाल हमें सहयोग नहीं कर रहे हैं। वे हमें गुमराह कर रहे हैं। इस पर कोर्ट ने पूछा कि ज्यूडिशियल कस्टडी के लिए ये दलीलें कितनी सही हैं?… वहीं ASG राजू ने कहा कि केजरीवाल अपने फोन का पासवर्ड नहीं शेयर कर रहे हैं..

हम बाद में इनकी ED कस्टडी की मांग करेंगे.. ये हमारा अधिकार है.. इसके बाद कोर्ट ने Arvind Kejriwal को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया..केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कोर्ट से कहा- Arvind Kejriwal को जेल में 3 किताबें दी जाएं- गीता, रामायण और नीरजा चौधरी की बुक हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड..दूसरा मामला केजरीवाल के जेल से सरकारी आदेश के खिलाफ था.. सुरजीत सिंह यादव ने PIL दाखिल कर जेल से सरकारी आदेश देने पर रोक लगाने की मांग की थी..

इस पर एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की बेंच ने सुनवाई करते हुए याचिका खारिज कर दी...वहीं इससे पहले कोर्ट में पेशी के दौरान केजरीवाल ने मीडिया से कहा- ये जो कर रहे हैं, देश के लिए अच्छा नहीं है.. सुनवाई के दौरान केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली की मंत्री आतिशी, गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज भी कोर्ट में मौजूद थे…

वहीं इस पर सियासी बयानबाजी हो रही है.. भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि ED के सारी के सारी तथ्य देखने के बाद और दलीलें सुनने के बाद कोर्ट को ये लगा कि ये बेल का मामला नहीं है और मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की बेल खारिज करने की आवश्यकता है..बार-बार आम आदमी पार्टी के नेताओं की बेल खारिज हो रही है क्योंकि जो भी जांच एजेंसियां तथ्य रख रही हैं उसमें इस देश के न्यायालयों का ये मानना है कि प्रथम दृष्टया प्रमाण की स्थापना हो गई है..

वहीं Arvind Kejriwal की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का मकसद चुनाव के दौरान केजरीवाल को जेल में रखना है.. उनसे 11 दिन पूछताछ की गई, पूछताछ पूरी हो गई। कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं ठहराया.. फिर उन्हें जेल में क्यो रखा जा रहा है?”… वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आज दिल्ली की गलियों में सबके मन में एक लाइन चल रही है कि ‘ईमानदारी की होती जो आदत तुम्हारी, तो तिहाड़ तक ना जाती ये यात्रा तुम्हारी’

वहीं Arvind Kejriwal को 15 दिन के न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेज दिया गया है.. जहां वे पहले से जेल में बंद अपने 3 साथियों के साथ 15 दिन तक रहेंगे, उनसे पूछताछ होगी.. वहीं इस पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है.. AAP नेता जैस्मीन शाह ने कहा कि दिल्ली में अभी भी ऑपरेशन लोटस लगातार चल रहा है.. विधायक ऋतुराज झा ने बताया कि कुछ लोग जो भाजपा के हैं वे उनसे एक कार्यक्रम में मिले और उन्हें ऑफर दिया कि 25 करोड़ लो और भाजपा में शामिल हो जाओ.. उन्हें ये भी कहा गया कि Arvind Kejriwal को बिना किसी सबूत के हम जेल में डाल सकते हैं तो तूम क्या चीज हो…अब इस मामले में जमकर सियासत हो रही है.. लोकसभा चुनाव से पहले हो रही इस कार्रवाई को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं… ऐसी और अन्य खबरों के लिए आप देखते रहिए AIRR NEWS

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here