जेल के अंदर केजरीवाल के खिलाफ हो रही साजिश- संजय सिंह ले लगाया आरोप

0
95
Arvind Kejriwal Arrest updates

केजरीवाल के खिलाफ गहरी साजिश- संजय सिंह-Arvind Kejriwal Arrest updates

दिल्ली CM के डाइट विवाद पर बोले संजय सिंह

जेल में हो सकता है किसी तरह का हादसा- संजय सिंह

राष्ट्रपति और चुनाव आयोग से शिकायत की बात

शराब घोटाले में जेल में बंद Arvind Kejriwal की डाइट को लेकर हंगामा मचा है. ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जेल डीजी की ओर केजरीवाल की डाइट को लेकर जानकारी देते हुए दावा किया कि वे हद से ज्यादा मीठी चीजें खा रहे हैं. इसे लेकर अब आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने Arvind Kejriwal के खिलाफ गहरी साजिश का आरोप लगाया है.. उन्होंने बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल के साथ जेल में किसी भी तरह का हादसा हो सकता है. उनके साथ जेल में आतंकियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है. -Arvind Kejriwal Arrest updates

संजय सिंह ने दावा किया कि सुनीता केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ केजरीवाल की आतंकियों की तरह मुलाकात कराई गई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि Arvind Kejriwal के मामले में ईडी, उपराज्यपाल दफ्तर और तिहाड़ जेल के अधिकारी गहरी साजिश के तहत भ्रामक और झूठी खबरें फैला रहे हैं… आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने इसे लेकर राष्ट्रपति और चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि जेल नियमों के मुताबिक किसी भी कैदी के बारे में उसके स्वास्थ्य या खानपान से संबंधित कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती है.

संजय सिंह ने सवालिया लहजे में कहा कि ईडी ने किस अधिकार से Arvind Kejriwal का झूठा डाइट चार्ट प्रचारित करवाया? क्या किसी बहाने से Arvind Kejriwal कों जहर देने की साजिश रची जा रही है? क्या साजिश है?.. उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के जीवन के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है? ईडी के अधिकारी कह रहे हैं कि केजरीवाल खुद अपना शुगर बढ़ा रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि हम राष्ट्रपति और चुनाव आयोग से शिकायत कर आम आदमी पार्टी के नेता को बदनाम करने की साजिश में शामिल जेल प्रशासन, एलजी ऑफिस और ईडी के अधिकारियों के निलंबन की मांग करेंगे..

संजय सिंह ने पूछा कि Arvind Kejriwalको इंसुलिन क्यों नहीं दी जा रही है? ये आपराधिक कृत्य है और Arvind Kejriwal की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह लोग ड्रामेबाजी कर रहे हैं, Arvind Kejriwal की बीमारी का मजाक उड़ा रहे हैं.. संजय सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा बहुत वरिष्ठ नेता है और हमारे साथ राज्यसभा में हैं, खुद देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी शुगर है. खुद मुझे भी छह साल से डायबिटीज है. इस तरह से मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, देश माफ नहीं करेगा.

संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी राजनीति के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है. क्या संघ की शाखा में यही सिखाया जाता है? इतनी नफरत मन में भरकर काम करने वाले लोग देश का कल्याण कैसे करेंगे.  अब आपको बताते हैं कि केजरीवाल की डाइट पर विवाद कैसे शुरू हुआ.. दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की ओर से उनके वकीलों ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की थी. केजरीवाल की शुगर की बीमारी का हवाला देते हुए यह मांग की गई थी कि उनको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से कंसल्टेशन लेने की इजाजत दी जाए. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने कहा कि जेल डीजी ने हमें केजरीवाल की डाइट भेजी है. देखिए वे क्या खा रहे हैं- आलू पुड़ी, केला, आम और हद से ज्यादा मीठी चीजें. हमने कभी नहीं सुना कि टाइप-2 शुगर का मरीज इस तरह की चीजों का सेवन करे.. अब इस पर भी जमकर सियासत हो रही है..

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here