अनुराग ठाकुर, साध्वी निरंजन ज्योति और जनरल वीके सिंह भी मोदी 3.0 से गायब रहे-anurag thakur latest news

HomeBlog अनुराग ठाकुर, साध्वी निरंजन ज्योति और जनरल वीके सिंह भी मोदी 3.0...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मोदी 3.0 में जगह बना पाने में कामयाब नहीं हो पाए अनुराग ठाकुर, मोदी 2.0 में खेल, युवा मामलों के मंत्री और सूचना-प्रसारण मंत्री रहे जबकि इससे पहले, ठाकुर वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं. हिमाचल के हमीरपुर से जीतकर अनुराग ठाकुर संसद तो पहुंच गए लेकिन उनका नाम मंत्रियों की लिस्ट से बाहर कर दिया  –anurag thakur latest news

विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री का पद संभाल चुकी मीनाक्षी लेखी का नई दिल्ली का टिकट भी काट दिया गया…मीनाक्षी लेखी से जब सवाल किया गया था कि उन्हे टिकट क्यों नहीं मिला तो उन्होंने कहा था कि पार्टी जो सोचती और करती है, वह अच्छा करती है…टिकट काटना नहीं होता, जाहिर है जो मीटिंग मंत्रिमंडल को लेकर की गई थी उसमें भी उन्हें नहीं बुलाया गया इससे साफ हो गया था कि उन्हें मोदी 3.0 में कोई जिम्मेदारी नहीं जा रही…-anurag thakur latest news

2014 औऱ 2019 में अहम मंत्री पद संभालने वाले जनरल वीके सिंह 2024 लोकसभा चुनाव में कहीं नजर नहीं आए…गाजियाबाद सीट से सांसद रहे जनरल वीके सिंह का टिकट सांसदी से काट दिया गया…हवाला तो उनके स्वास्थ्य का दिया गया कि लेकिन पार्टी की इन्टरनल रिपोर्ट बता रही थी कि उनके खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी फैक्टर था जिससे बीजेपी के लिए गाजियाबाद की सीट बचा पाना मुश्किल हो सकती थी…उनकी जगह गाजियाबाद के विधायक अतुल गर्ग को टिकट दिया गया और वो गाजियाबाद सीट बचाने में कामयाब रहे…-anurag thakur latest news

फतेहपुर जिले में लोकसभा चुनाव में जिले से दो बार की सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को बीजेपी ने तीसरी बार टिकट दिया गया लेकिन साध्वी निरंजन ज्योति एसपी प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल से 34034 मतों से हार गईं.ग्रामीण विकास राज्य मंत्री का पद संभालने वाली ज्योति का नाम भी मोदी 3.0 पोर्टफोलियो में नदारद रहा…

उत्तर प्रदेश के खीरी से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन अपना टिकट बचाने में कामयाब नहीं हो सके…अब उन्हे मंत्रिमंडल में भी जगह नहीं मिल पाई…दरअसल, टेनी से पार्टी को उम्मीद थी कि अवध क्षेत्र का बड़ा ब्राह्मण चेहरा के रूप में पार्टी को फायदा होगा…इसी उनके खिलाफ तमाम विवादों को दरकिनार करते हुए पार्टी ने टिकट ही नहीं दिया था बल्कि गृह राज्य मंत्री जैसा मंत्रालय भी उनके नाम रहा लेकिन इस बार उन्हे मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है…

महाराष्ट्र के कोंकण से आने वाले दिग्गज नेता नारायण राणे को भी मोदी 3.0 में जगह नहीं दी गई है..मोदी के दूसरे कार्यकाल में नारायण राणे सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्री थे, जबकि भागवत कराड राज्य के वित्त मंत्री थे. दरअसल, उम्मीद थी कि इस बार भी नारायण राणे को कैबिनेट में जगह दी जाएगी. क्योंकि वह कोंकण में एक बड़ा चेहरा हैं…

मोदी 3.O से गायब होने वाले पूर्व मंत्रियों की लिस्ट काफी लंबी है…इसमें अश्विनी चौबे, आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, अजय भट्ट, राजकुमार रंजन सिंह, राजीव चंद्रशेखर, निशीथ प्रमाणिक, सुभाष सरकार, जॉन बारला, भारती पंवार, रावसाहेब दानवे

कपिल पाटिल और भगवत कराड जैसे नाम शामिल हैं…कुछ की कुर्सी उनकी खराब परफॉर्मेंस की वजह से गई तो कुछ की किस्मत इस चुनाव में मिली हार ने डुबा दी… 

  मोदी मंत्रिमंडल में कुछ चेहरों ने चौंकाया तो कुछ चेहरे के नदारद होने से हैरानी हुई है

    क्या इस बार भी मंत्रियों के कामकाज का असर केंद्रीय कैबिनेट पर पड़ेगा?

 हारने वाले मंत्रियों में चुनाव से पहले किस बात का ओवर कॉन्फिडेंस था

RATE NOW
wpChatIcon