Anupamaa Alisha Praveen Replaced By Kundali Bhagya Fame Adrija Roy Know about Her | इस एक्ट्रेस ने ‘अनुपमा’ से रातों रात किया अलीशा परवीन का पत्ता साफ, जानें

HomeTelevision NewsAnupamaa Alisha Praveen Replaced By Kundali Bhagya Fame Adrija Roy Know about...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Chotila-Rajkot હાઈવે ધોધમાર વરસાદને કારણે 3 ફૂટ અદ્ધર થયો, જુઓ VIDEO

https://www.youtube.com/watch?v=b7dQGUGo7t0રાજકોટથી ચોટીલા તરફ આવતા રોડને થોડીવાર માટે એક સાઈડ બંધ કરવામાં આવ્યો હતોઅધિકારીઓએ ઘટના સ્થળે પહોંચી અને કામગીરી કરીને વાહન વ્યવહાર ફરી શરૂ કરાવ્યો ચોટીલા-રાજકોટ...

बता दे कि अलीशा परवीन को अनुपमा में रिप्लेस करने वाली ये एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय हैं. अब अद्रिजा शो में राही के किरदार में नजर आएंगीं.

बता दे कि अलीशा परवीन को अनुपमा में रिप्लेस करने वाली ये एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय हैं. अब अद्रिजा शो में राही के किरदार में नजर आएंगीं.

अद्रिजा को पहली बार बंगाली टेलीविजन से पॉपुलैरिटी मिली थी. उन्होंने 2016 में बंगाली शो ‘बेदिनी मोलुआर कोथा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

अद्रिजा को पहली बार बंगाली टेलीविजन से पॉपुलैरिटी मिली थी. उन्होंने 2016 में बंगाली शो ‘बेदिनी मोलुआर कोथा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

दुर्गा दुर्गेश्वरी, पोटोल कुमार गानवाला, जय काली कलकट्टावली, माउ एर बारी और बिक्रम बेताल उनके कुछ फेमस बंगाली शो हैं.

दुर्गा दुर्गेश्वरी, पोटोल कुमार गानवाला, जय काली कलकट्टावली, माउ एर बारी और बिक्रम बेताल उनके कुछ फेमस बंगाली शो हैं.

25 साल की अद्रिजा का जन्म और पालन-पोषण कोलकाता में ही हुआ. साल 2022 में, वह बेहतर करियर के अवसरों के लिए मुंबई चली आई थीं.

25 साल की अद्रिजा का जन्म और पालन-पोषण कोलकाता में ही हुआ. साल 2022 में, वह बेहतर करियर के अवसरों के लिए मुंबई चली आई थीं.

इसके बाद अद्रिजा ने साल 2023 में हिंदी टेलीविजन की ओर रुख किया. यहां उन्होंने दुर्गा और चारू से हिंदी सीरियल में अपनी शुरुआत की.

इसके बाद अद्रिजा ने साल 2023 में हिंदी टेलीविजन की ओर रुख किया. यहां उन्होंने दुर्गा और चारू से हिंदी सीरियल में अपनी शुरुआत की.

इसके बाद उन्हें इमली सीरियल से पॉपुलैरिटी मिली. इस शो में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी.

इसके बाद उन्हें इमली सीरियल से पॉपुलैरिटी मिली. इस शो में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी.

बाद में अद्रिजा जीटीवी के पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में नजर आईं. इस सीरियल में उन्होंने सना सैय्यद को रिप्लेस किया था और पलकी का किरदार निभाया था.

बाद में अद्रिजा जीटीवी के पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में नजर आईं. इस सीरियल में उन्होंने सना सैय्यद को रिप्लेस किया था और पलकी का किरदार निभाया था.

अपने अभिनय करियर से परे, अद्रिजा नेशनल लेवल की एथलीट भी रही हैं. अद्रिजा ने आईएनएस को दिए इंटरव्यू मे बताया था कि उनके पेरेंट्स उन्हें एथलीट बनाना चाहते थे. उन्होंने नेशनल लेवल गेम खेले हैं और स्प्रिंटिंग में कई मेडल भी जीते हैं.

अपने अभिनय करियर से परे, अद्रिजा नेशनल लेवल की एथलीट भी रही हैं. अद्रिजा ने आईएनएस को दिए इंटरव्यू मे बताया था कि उनके पेरेंट्स उन्हें एथलीट बनाना चाहते थे. उन्होंने नेशनल लेवल गेम खेले हैं और स्प्रिंटिंग में कई मेडल भी जीते हैं.

हालांकि कॉलेज के दौरान जब उन्होंने थिएटर किया तो उन्हें लगा कि उन्हें एक्ट्रेस बनना चाहिए और फिर इसी के बाद उन्होंने ऑडिशन दिए और वे अभिनेत्री बन गईं.

हालांकि कॉलेज के दौरान जब उन्होंने थिएटर किया तो उन्हें लगा कि उन्हें एक्ट्रेस बनना चाहिए और फिर इसी के बाद उन्होंने ऑडिशन दिए और वे अभिनेत्री बन गईं.

अद्रिजा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रही हैं. फैंस एक्ट्रेस की तस्वीरों को बेहद पसंद करते हैं. बता दें कि अद्रिजा के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

अद्रिजा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रही हैं. फैंस एक्ट्रेस की तस्वीरों को बेहद पसंद करते हैं. बता दें कि अद्रिजा के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Published at : 21 Dec 2024 02:46 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

टेलीविजन वेब स्टोरीज



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon