बता दे कि अलीशा परवीन को अनुपमा में रिप्लेस करने वाली ये एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय हैं. अब अद्रिजा शो में राही के किरदार में नजर आएंगीं.
अद्रिजा को पहली बार बंगाली टेलीविजन से पॉपुलैरिटी मिली थी. उन्होंने 2016 में बंगाली शो ‘बेदिनी मोलुआर कोथा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
दुर्गा दुर्गेश्वरी, पोटोल कुमार गानवाला, जय काली कलकट्टावली, माउ एर बारी और बिक्रम बेताल उनके कुछ फेमस बंगाली शो हैं.
25 साल की अद्रिजा का जन्म और पालन-पोषण कोलकाता में ही हुआ. साल 2022 में, वह बेहतर करियर के अवसरों के लिए मुंबई चली आई थीं.
इसके बाद अद्रिजा ने साल 2023 में हिंदी टेलीविजन की ओर रुख किया. यहां उन्होंने दुर्गा और चारू से हिंदी सीरियल में अपनी शुरुआत की.
इसके बाद उन्हें इमली सीरियल से पॉपुलैरिटी मिली. इस शो में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी.
बाद में अद्रिजा जीटीवी के पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में नजर आईं. इस सीरियल में उन्होंने सना सैय्यद को रिप्लेस किया था और पलकी का किरदार निभाया था.
अपने अभिनय करियर से परे, अद्रिजा नेशनल लेवल की एथलीट भी रही हैं. अद्रिजा ने आईएनएस को दिए इंटरव्यू मे बताया था कि उनके पेरेंट्स उन्हें एथलीट बनाना चाहते थे. उन्होंने नेशनल लेवल गेम खेले हैं और स्प्रिंटिंग में कई मेडल भी जीते हैं.
हालांकि कॉलेज के दौरान जब उन्होंने थिएटर किया तो उन्हें लगा कि उन्हें एक्ट्रेस बनना चाहिए और फिर इसी के बाद उन्होंने ऑडिशन दिए और वे अभिनेत्री बन गईं.
अद्रिजा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रही हैं. फैंस एक्ट्रेस की तस्वीरों को बेहद पसंद करते हैं. बता दें कि अद्रिजा के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Published at : 21 Dec 2024 02:46 PM (IST)