Anupamaa Alisha Parveen: सीरियल अनुपमा एक बार फिर चर्चा में आ गया है. शो में लीड रोल निभाने वाली अलीशा परवीन को मेकर्स ने रातोंरात बाहर कर दिया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें नोटिस भी नहीं मिला. अब अलीशा की जगह एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय के शो में राही का रोल निभाने की खबरें हैं.
अलीशा ने इंडिया फोरम संग इंटरव्यू में अपने रिप्लेसमेंट के बारे में बात की. अलीशा ने बताया कि उन्हें बिना नोटिस के ही निकाल दिया गया. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या गलत हुआ. अलीशा के हिसाब से सबकुछ परफेक्ट जा रहा था.
अलीशा को शो अनुपमा से किया बाहर
अलीशा ने कहा- ‘ये बहुत दिल तोड़ने वाला है. लीप के बाद लोगों ने काफी पसंद किया. मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की थी. मुझे बहुत उम्मीदें थीं. बिना नोटिस के एक रात में ऐसा होना, बहुत बुरा लगा. बहुत दुखी हूं.’
आगे उन्होंने कहा, ‘राजन सर से ही मेरी मीटिंग थी. मुझे राजन सर ने ही बोला ऑफिस में. मैं बहुत शॉक्ड थी. मैं रो रही थी. राजन सर ने कहा कि हम अभी कुछ नहीं कर सकते हैं. ये चैनल का डिसिजन है और हम कुछ नहीं कर सकते.’
जब अलीशा से पूछा गया कि अद्रिजा रॉय के राही का रोल निभाने की खबरें हैं इस बारे में उनका क्या कहना है तो अलीशा ने कहा- ‘नहीं, कुछ भी नहीं, मुझे कुछ नहीं पता. मुझे कोई आईडिया नहीं है.’
मालूम हो कि अनुपमा टीवी का नंबर वन शो रहा है. हालांकि, कुछ समय पहले शो में लीप आया. इसके बाद शो की लगभग कास्ट बदल गई. शो में अलीशा परवीन को फीमेल लीड का रोल मिला. वो शो में रुपाली गांगुली (अनुपमा) की बेटी के रोल में थीं. लेकिन लीप के बाद की कहानी फैंस को खास पसंद नहीं आई. शो टीआरपी में पहले नंबर से तीसरे नंबर पर आ गया.
ये भी पढ़ें- Viduthalai 2 Box Office Day 2: विजय सेतुपति की विदुथलाई 2 ने दो दिन में कमाए करोड़ों, महाराजा का ही तोड़ दिया रिकॉर्ड