Ankita Lokhande Birthday: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. इस मौके पर उन्हें तमाम फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर खूब बधाई दे रहे हैं. वहीं अंकिता की सासु मां ने भी अपनी बहू रानी पर खूब प्यार बरसाया है और खास पोस्ट कर एक्ट्रेस को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है. अंकिता ने अपनी सासु मां के स्पेशल बर्थडे मैसेज की झलक अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है.
अंकिता के बर्थडे पर सास ने लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज
टेलीविजन स्टार अंकिता की सास रंजना जैन भी काफी पॉपुलर हैं. अंकिता के बिग बॉस में रहने के दौरान उनका अपनी बहू को लेकर रिएक्शन काफी वायरल हुआ था. हालांकि अंकिता के शो से बाहर आने के बाद वे अपनी बहू पर खूब प्यार लुटाती नजर आती हैं. बता दें कि अंकिता के बर्थडे पर उनकी सास ने उन्हें स्पेशल नोट लिखा जिसने सभी को भावुक कर दिया. इंस्टाग्राम पर अंकिता ने अपनी सास के साथ अपने खास पलों का एक कोलाज शेयर किया है साथ ही सासु मां द्वारा खूबसूरती से लिखे गए मैसेज की तस्वीर भी शेयर की है.
हिंदी में लिखे गए नोट में अंकिता की सास रंजना जैन ने एक्ट्रेस की उनके परिवार में अपार खुशियां लाने के लिए काफी तारीफ की है. उन्होंने नोट में लिखा है, “मेरी प्यारी बहू को… आपका जन्मदिन आपके लिए उतनी ही खुशियां लेकर आए, जितनी खुशियां आप इस परिवार के लिए लेकर आई हैं. एक ऐसी बहू के लिए, जो बेटी जैसी लगती है, भगवान से प्रार्थना है कि आपका जन्मदिन दुनिया के सारे प्यार से भरा हो. मुझे आपकी सास होने पर बहुत गर्व है. हमारे पूरे परिवार की ओर से आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. तुम्हारी मम्मा.”
अंकिता ने सास के मैसेज पर दिया ये रिएक्शन
वहीं अंकिता ने भी सास के मैसेज की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ ये मैसेज ही सब कुछ था! मेरा दिन बनाने के लिए थैंक्यू मम्मा.” एक्ट्रेस ने रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट की है.
टीवी के तमाम सेलेब्स ने भी अंकिता को किया विश
टीवी एक्टर अली गोनी ने भी अंकिता को बर्थडे विश किया और लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, अंकिता,”. वहीं कश्मीरा शाह ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे पार्टनर” मानसी श्रीवास्तव और आस्था गिल सहित कई अन्य हस्तियों ने भी अभिनेत्री के लिए अपना प्यार और शुभकामनाएं दीं.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने भी अंकिता को बर्थडे किया विश
दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी अंकिता की तस्वीरों पर कमेंट कर उन्हें बर्थडे विश किया. सुशांत की बहन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “ए वेरी हैप्पी बर्थडे माई डियर,उम्मीद है कि आप हमेशा खुश और हेल्दी रहें. भाई का प्यार और आशीर्वाद हमेशा आपके साथ है.”
ये भी पढ़ें:-The Family Man 3 Release Date: कब रिलीज हो रही है ‘द फैमिली मैन 3’? मनोज बाजपेयी ने बता दी डेट!